बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)नामाँकन दाखिले के साथ भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने जिले की सभी सीटो पर प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी मे भाजपा बेलतरा विधायक प्रत्याशी रजनीश सिंह ने भी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क दौरा शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को रजनीस ने मटियारी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री एवं बद्रीधर दीवान के पुत्र विजय धर दीवान भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से रजनीश के पक्ष में समर्थन मांगा।
श्री रजनीस ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेलतरा को नई पहचान मिली है। सरकार की तमाम योजनाएं हो या जनता से जुड़े हर मुद्दे में सरकार ने यहां बेहतर काम किया है। रजनीस ने क्षेत्र के बचे विकास के लिए एक बार फिर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की है।
इस अवसर पर विजय धर दीवान,अवधेश अग्रवाल, कुंदन दीवान, मनोज पटेल, राकेश अग्रहरि, कृष्णा यादव, कृष्णकुमार यादव सौरभ जायसवाल एवं मटियारी के नागरिक उपस्थित थे।मटियारी सहित आसपास के इलाकों मे भाजपा उम्मीदवार को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।



0 Comments