... बिलासपुर में लड़ाई जनता के नेता व सत्ता के नेता के बीच,बदलाव निश्चित- शैलेष

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

बिलासपुर में लड़ाई जनता के नेता व सत्ता के नेता के बीच,बदलाव निश्चित- शैलेष


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)तमाम अटकलों के बीच पार्टी के भरोसे में शैलेष पांडेय खरे उतरे। काँग्रेस ने उन्हें प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीट बिलासपुर विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। पांडेय ने इसके लिए दिल्ली से लेकर बिलासपुर तक के पार्टी पदाधिकरी व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।


श्री पांडेय ने बताया कि जो ज़िम्मेदारी,चुनौती मिली है,वो बहुत बड़ी है। संगठन के विश्वास पर 100 प्रतिशत खरा उतरने का उनका पूरा प्रयास होगा। यहाँ लड़ाई जनता के नेता और सत्ता के नेता के बीच है। जनता स्थानीय मंत्री से परेशान है। 

शहर बरबाद हो चुका है, यहाँ मुद्दे ही मुद्दे हैं। बिलासपुर को सत्ता नेता ने बरबाद कर दिया है। अब जनता निर्णय लेने वाली है। जनता की समस्या को दूर करना ही हमारा लक्ष्य है। यही लक्ष्य कांग्रेस को जिताएगी। शैलेश ने दावा किया कि केवल बिलासपुर ही नहीं बल्कि हम जिले की सारी सीटें जीतेंगे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब