... जशपुर रियासत की सियासी पहल,हर हाल में संगठन सर्वोपरि -रणविजय

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


जशपुर रियासत की सियासी पहल,हर हाल में संगठन सर्वोपरि -रणविजय

(By योगेश थवाईत)
जशपुर (पत्रवार्ता) जब बात हो कर्तव्यों की तो अपने पराये का भेद भूलकर अपना कर्म पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किये जाने की बात रियासत के राजा व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंहदेव ने कही


दरअसल चुनावी मैदान में रियासत के खुडिया दीवान प्रदीप नारायण सिंह बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिसके कारण प्रदेश संगठन ने उन्हें बीजेपी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है इसके बाद भी पूरी दमदारी से जनजातीय समाज के बीच अपनी पैठ बनाने की जोर जुगत में दोनों ही पार्टियाँ लगी हुई है 

जशपुर विधानसभा के पाठ इलाके में कोरवा व अहीर समाज की बहुलता हमेशा से बीजेपी को जीत दिलाते आई है इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी बड़ी संख्या में बीजेपी के वोट बैंक को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे जिसके कारण बीजेपी भी अपनी पुक्ता तैयारी के साथ चुनावी जनसंपर्क में जुटी हुई है

रणविजय सिंह जूदेव से दीवान के असंतुष्ट होकर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदीप नारायण उनके परिवार के सदस्य हैं उन्होंने निर्णय लेने में जल्दबाजी की।इस चुनावी समर में संगठन का कार्य करना उनके लिए सर्वोपरि है

जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग ने रणविजय से मुलाकात कर अपनी बात कही और कहा 

हुजुर संगठन में हमको कोई पद नहीं मिला 
मंडल में कोई पुछ परख नहीं 
हमारा काम भी नहीं होता है 
पर पिछले 25 वर्षों से पार्टी का झंडा 
लेकर हमेशा खड़े रहते हैं 
जिसपर रणविजय का सवाल था 
इस बार साथ मिलेगा या नहीं 
तो जवाब था हुजुर !
हम पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं 
अपनी पार्टी छोड़ कहीं नहीं जाएँगे!

बस क्या था इतना सुनते ही एक बार फिर से पार्टी का झंडा बुलंद हो गया और कार्यकर्ता फिर से उत्साहित हो गए 



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट