... Video:जाँबाज कैमरामेन का वीडियो वायरल,नक्सलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कहा-पहली बार मौत से डर नहीं लग रहा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Video:जाँबाज कैमरामेन का वीडियो वायरल,नक्सलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच कहा-पहली बार मौत से डर नहीं लग रहा..


(पत्रवार्ता.कॉम)दंतेवाड़ा के अरनपुर के नीलवाय में हुए नक्सली हमले का एक लाइव वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बताता है कि हमले के दौरान मंजर क्या रहा होगा। पत्रकार लाइटमैन ने हमले के दौरान अपना और मौजूद पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाया है। हमले के दौरान लाइटमैन को इस बात का थोड़ा भी अहसास नहीं था कि उसकी जान बच जायेगी। वो वीडियो में अपनी मां को याद कर रहा है। वहीं हमले में कराहते जवान की आवाज भी आ रही है। इस हमले में सहमा लाइटमैन बार-बार पानी भी मांग रहा है, लेकिन जवानों के पास पानी नहीं था।


गौरतलब है कि नीलवाय जा रहे दूरदर्शन की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गये थे, जबकि दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गयी थी। हमले के दौरान कैमरामैन आगे-आगे चल रहा था, जबकि रिपोर्टर और लाइटमैन पीछे थे। गोलीबारी शुरू होते ही दोनों एक गड्ढ़े में गिर गये और पूरी गोलीबारी तक वहीं छुपे रहे।

देखें वीडियो:- 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट