... VIDEO :- पूर्व मंत्री ने कभी जिन हाथों को थामकर शुरु की थी राजनीति,उन्हीं हाथों पर जताया भरोसा .....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

VIDEO :- पूर्व मंत्री ने कभी जिन हाथों को थामकर शुरु की थी राजनीति,उन्हीं हाथों पर जताया भरोसा .....

By योगेश थवाईत

जशपुर(पत्रवार्ता) "पैर फिसलने से परिवार से दूर हो गया था,अब वापस आ गया हूँ " इन्हीं शब्दों के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री व बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत ने आज पुनः पार्टी में प्रवेश किया।बीजेपी के नेता रणविजय सिंहदेव,कृष्ण कुमार राय समेत अन्य संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया

इस दौरान बीते लम्हों को याद करते हुए एक दृश्य सामने आया जिसमें बीजेपी के वरिष्ट नेता शंकर गुप्ता ने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को गले लगाया और अपने हाथों के सहारे पार्टी कार्यालय तक लेकर पंहुचे।उल्लेखनीय है कि गणेश राम भगत ने राजनीति में बगीचा विधानसभा से जब शुरुआत की थी तो बीजेपी के नेता शंकर गुप्ता द्वारा उन्हें पहला सहयोग दिया गया था और उन्ही के साथ उन्होंने बगीचा इलाके की राजनीती में अपनी पहचान बनाई।एक बार फिर से उन्होंने शंकर गुप्ता के हाथों का सहारा लिया है और उनपर भरोसा जताया है

शंकर गुप्ता ने बताया की पूर्व मंत्री उनके आदरणीय हैं और शुरूआती राजनीति से ही वे उनका साथ देते हैं एक बार फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिला है लिहाजा इस बार पार्टी और मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी  

इस दृश्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को उन दिनों की याद दिला दी जब गणेश राम भगत स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के कार्यक्रम में दरी बिछाने सबसे पहले पंहुचते थे और स्वर्गीय जूदेव के हर कार्यक्रम की तैयारी में अग्रणी रहते थे

पूर्व मंत्री की घरवापसी के बाद पत्रवार्ता से गणेश राम भगत ने दो टूक शब्दों में कहा

"शेर कभी बूढा नहीं होता,
उसी दहाड़, जोश और उत्साह के साथ 
एक कार्यकर्ता के रुप में इस 
विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे 
और तीनों सीट जीतेंगे,एक बार फिर 
से बीजेपी की सरकार बनायेंगे"


देखें वीडियो

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट