... पत्रवार्ता IMPACT:- पटवारी योगेश पटेल अटैच,रिश्वतखोरी के मामले में निष्पक्ष जाँच के लिए एसडीएम की कार्यवाही ..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पत्रवार्ता IMPACT:- पटवारी योगेश पटेल अटैच,रिश्वतखोरी के मामले में निष्पक्ष जाँच के लिए एसडीएम की कार्यवाही ..



जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ शिकायत किये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण खासे नाराज थे जिसके बाद कोरवाओं द्वारा भी पटवारी के खिलाफ लामबंद होने की खबर सामने आई थी ...

उक्त मामले में एसडीएम बगीचा द्वारा तहसीलदार कांसाबेल को जाँच के लिए आदेशित किया गया था जिसमें तहसीलदार द्वारा सही तरीके से जांच नहीं करने व पटवारी के पक्ष में बयान लिए जाने की बातें सामने आई थी...जाँच प्रभावित न हो और निष्पक्ष जांच हो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा ने कांसाबेल के नकबार पटवारी योगेश पटेल को उक्त हल्का से हटाकर तहसील कार्यालय कांसाबेल में कानूनगो शाखा में अटैच कर दिया है 

इसके साथ ही हल्का पटवारी 03 दिव्या ज्योति कुजूर को हल्का पटवारी 01 नकबार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है....

"पटवारी के शिकायत मामले में जांच चल रही है,जांच प्रभावित न हो निष्पक्ष जाँच हो सके,अतः तत्काल पटवारी को तहसील कार्यालय में अटैच कर उक्त हल्के से हटाया गया है ...

रवि राही,एसडीएम कांसाबेल 

==============================
इस मामले से जुड़ी खबर

साहब ! दो भाई के बटवारे में प्रति भाई 10 हजार मांग रहा पटवारी

रिश्वतखोर पटवारी पर नहीं हुई कार्रवाई

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब