... सियासी दांव:काँग्रेस की सूची जारी न होते तक दूसरी पार्टी में जाने का कोई विचार नहीं - रेणु जोगी

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सियासी दांव:काँग्रेस की सूची जारी न होते तक दूसरी पार्टी में जाने का कोई विचार नहीं - रेणु जोगी


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)जकांछ से नामांकन फार्म लेने के सियासी हलचल के बीच रेणु जोगी ने साफ किया है कि काँग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी न होते तक उनका दूसरी पार्टी में जाने का कोई विचार नही है। चूंकि उन्होंने काँग्रेस की टिकट से कोटा के लिए दावा किया है। इसके साथ ही रेणु जोगी ने स्प्ष्ट किया कि फार्म को लेकर उनकी अजीत या अमित जोगी किसी से कोई चर्चा नही हुई है, और उनके नाम से फार्म लेने की किसी ने अनुमति भी नही ली है। 


दरअसल जकाँछ के शहर अध्यक्ष ने आज रेणु जोगी के लिए कोटा और अजीत जोगी के नाम से मरवाही विधानसभा के लिए नामांकन फॉर्म लिया है। इनके मुताबिक जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी के आदेश के बाद यह दोनों फॉर्म लिए गए हैं।

बहरहाल जोगी परिवार ने सियासी दांव चल दिया है। अजीत जोगी के आदेश पर नामांकन फार्म लेने और रेणु जोगी के रुख से यह तो साफ है कि अगर रेणु जोगी को कांग्रेस टिकट नहीं देती है तो वो कांग्रेस का दामन छोड़ जोगी काँग्रेस के साथ जा सकतीं हैं। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब