... भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका राहुल गाँधी का पुतला,पुलिस ने दिखाई अपनी कार्य कुशलता

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका राहुल गाँधी का पुतला,पुलिस ने दिखाई अपनी कार्य कुशलता



पत्थलगांव(पत्रवार्ता) पिछले 30 सितम्बर को सभी राजनैतिक पार्टी व आम नागरिकों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की अनेक समस्याओं के साथ विधायकों के काम काज पर चर्चा के दौरान जब जशपुर जिले में शिक्षा के आंकड़े पूरे देश मे कीर्तिमान बनाने वाले आंकड़े साबित किये गए तो विपक्ष ने इन आंकड़ों को फर्जी बताते हुए एक लड़ाई छेड़ दी....


कांग्रेसी नेता आद्याशंकर त्रिपाठी ने जिले की पूरी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कह दिया कि जो छात्र पास हो रहे हैं वो नकल करके पास हो रहे हैं। पुरे जिले में त्रिपाठी के इस बयान की निंदा की जा रही है और इसे गलत बताया जा रहा है,इस बयां से न केवल मेहनत करने वाले छात्र नाराज हैं बल्कि शिक्षा की दिशा में कार्य करने वाले भी इसे गलत कह रहे हैं .....

उक्त मामले में जशपुर भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा द्वारा इस बात का कड़ा प्रतिकार कर जशपुर जिले के छात्रों से माफी मांगने की मांग कर दी गई,श्री सिन्हा ने बताया कि विपक्ष के मंजे हुए नेता की ऐसी ओछी सोच निंदनीय है।  

पत्थलगाव युवा मोर्चा द्वारा विरोध के स्वर तेज करते हुए कांग्रेसियो का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया  जिसे पुय्लिस ने विफल कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतला झपट लिया और उसे थाने ले गए जिसके बाद युवा मोर्चा ने तत्काल एक बोर में पुतला बनाकर जलाने का प्रयास किया और आग भी लगा दी जिसे पुलिस ने बुझा दिया और जप्त कर लिया गया 

इसके बाद भी युवा मोर्चा के सदस्य नारेबाजी करते रहे और अपना विरोध प्रदर्शन किया 




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब