... बड़ी खबर(पत्रवार्ता ):-एक झटके में 5 जिंदगी ख़त्म,पति के मौत की खबर सुनकर डेढ़ साल के बच्चे व 9 माह के गर्भस्थ शिशु के साथ मां ने कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

बड़ी खबर(पत्रवार्ता ):-एक झटके में 5 जिंदगी ख़त्म,पति के मौत की खबर सुनकर डेढ़ साल के बच्चे व 9 माह के गर्भस्थ शिशु के साथ मां ने कुएं में कूदकर दे दी अपनी जान


जशपुर(योगेश थवाईत,पत्रवार्ता)जिले के बगीचा थाना इलाके के झगरपुर में एक ह्रदय विदारक घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।इस दुखद घटना में एक एक कर 5 जिंदगियाँ कुछ ही घंटों में ख़त्म हो गई

मृतक
मामला है बगीचा थाना इलाके का जहाँ रविवार को शाम 5 बजे के आसपास  झगरपुर निवासी भोला यादव अपने एक साथी के साथ पिकप वाहन में एक पेड़ से जा टकराया जिसमें देवनारायण यादव पिता रामचंद्र की मौके पर मौत हो गई वहीँ गंभीर हालत में भोला यादव को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी भी मौत हो गई।एक साथ हुई दो मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया।



किसी ने नहीं सोचा था कि यह घटना इतनी भयावह हो सकती है।जिसमें 2 मौतों के बाद मृतक भोला यादव की पत्नी ने अपने बच्चे के साथ अपनी जान दे दी।

इस घटना की जानकारी शाम 8 बजे के आसपास मृतक भोला यादव की पत्नी को हुई तो उसने आनन फानन में अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर के पास कुंवे में कूदकर अपनी जान दे दी

इस दर्दनाक हादसे का सबसे दुखद पहलु यह रहा कि मृतिका पत्नी के गर्भ में 9 माह का गर्भस्थ शिशु भी पल रहा था जिसकी हाल फिलहाल में ही डिलीवरी भी होने वाली थी 

उक्त घटना से पुरे गाँव में शोक का माहौल है वहीँ घटना की सुचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पंहुच गई।थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया कि मृतिका नवविवाहिता है जिसमें मजिस्ट्रेटियल जाँच की आवश्यकता होती है,कुंवा गहरा है जिसके कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सकता,सुबह सूर्योदय के साथ ही रेस्क्यू कर कुएं से मृत महिला व बच्चे को बाहर निकाला जाएगा।इस पूरी कार्यवाही में तहसीलदार भी मौजूद रहेंगे     

बगीचा समेत आसपास के ईलाको में यह खबर आग की तरह फ़ैल गई और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।अपने स्तर पर हर कोई संवेदना प्रकट करने में लगे हुए हैं

इससे जुड़ी खबर देखें विडियो 
यहाँ क्लिक करें

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने अपने बच्चे के साथ दे दी जान

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब