... Exclusive -देश की राजनीति को दें अपनी दिशा,बिना पॉलिटिक्स चुनें अपना नेता,बदलें राजनीति की दशा,नेशनल एजेंडा फोरम का गठन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Exclusive -देश की राजनीति को दें अपनी दिशा,बिना पॉलिटिक्स चुनें अपना नेता,बदलें राजनीति की दशा,नेशनल एजेंडा फोरम का गठन



दिल्ली (पत्रवार्ता.कॉम) देश में राजनीतिक शुचिता सभी को चाहिए पर लोग राजनीति के दलदल में फंसना नही चाहते । इसी सोच को बदलते हुए बिना राजनीति में भाग लिए आप देश की राजनीति को दिशा भी दे सकते हैं और उसकी दशा भी बदल सकते हैं 

देश में क्रांतिकारी परिवर्तन व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उन्नत सोच के साथ नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) ने इसकी शुरुआत की है ।जिसमें महीने भर के प्रयास में अब तक लगभग 30 हजार युवा, सैकड़ों  नेतृत्वकर्ता,प्रतिष्ठित शख्सियत और दो सौ से भी अधिक सामाजिक संगठन जुड़ चुके हैं और ।

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) ने महात्मा गांधी के150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 29 जून 2018 को नेशनल एजेंडा फोरम (NAF)को लॉन्च किया है।

"NAF एक देशव्यापी 
पहल है, जिसके जरिए महात्मा गांधी के
 18 सूत्रीय रचनात्मक कार्यक्रम पर
चर्चा को पुनर्जीवित करना 
और इस चर्चा के जरिए देश की
प्राथमिकताओं को पुनर्कल्पित और सहनिर्मित
कर समकालीन भारत के लिए क्रियान्वयन 
योग्य एजेंडा तैयार करना है।"

अब तक 6 देश एवं 20 राज्यों के 142 प्रतिष्ठित शख्सियत,4,219 कॉलेजों से 28,901 युवा एसोसिएट्स NAF से जुड़ चुके हैं। साथ ही 346 जिलों में फैले 206 सामाजिक संगठनों ने भी NAF को अपना समर्थन दिया है।


NAF में कौन लोग हैं शामिल 
नेशनल एजेंडा फोरम अब तक विविध समूह एवं संगठन के लोगों से समर्थन हासिल कर चुका है, जिसमें ये लोग शामिल हैं

प्रो. रामजी सिंह (स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत में गांधीवादी विचार के अध्ययन में अग्रणी),
डॉ. रविन्द्र कुमार (पद्म श्री सम्मान से सम्मानित), 
नटवर ठक्कर (पद्म श्री एवं जमनालाल बजाज सम्मान से सम्मानित),
डॉ. डी. चेल्लादुरई (डीन, गांधी रिचर्स फाउंडेशन),
बाजी मोहम्मद (स्वतंत्रता सेनानी) जैसे गांधीवादी लोगों ने समर्थन दिया है।

गांधी स्मारक निधि, सर्वोदय आश्रम, 
गांधी मिशन इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया 
जैसे गांधीवादी संस्थानों ने अपना समर्थन दिया है।

श्रीमती तीजनबाई (कलाकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित),
श्री राजन मिश्रा (भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक एवं पद्म भूषण से सम्मानित),
डॉ. ब्रह्म दत्त (कुष्ठरोग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पद्म श्री से सम्मानित),
डॉ उषा किरण (पद्म श्री एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित) 
न्यायाधीश एनएन माथुर (राजस्थान एवं गुजरात हाई कोर्ट के भूतपूर्व न्यायाधीश),
श्री रणजीत शेखर मूशहरी (मेघालय के पूर्व राज्यपाल) 
सुश्री मैरी कॉम (बॉक्सर एवं ओलंपिक पदक विजेता),
सुश्री बबीता फोगाट (पहलवान एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता),
श्री आई एम विजयन (भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान),
ईश्वर पांडेय (क्रिकेटर) जैसे खेल से जुड़े लोगों ने समर्थन दिया है।  
श्री पीयूष मिश्रा (अभिनेता, पटकथा लेखक एवं गीतकार),
श्याम रंगीला (मिमिक्री आर्टिस्ट),
पम्मी बाई (गायक, गीतकार एवं भंगड़ा डांसर) 


I-PAC की आगामी दो सप्ताहों में 21 राज्यों के 750 कॉलेज के छात्रों एवं 320 सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचने की योजना है। NAF के लिए वोटिंग जारी है; नागरिक www.indianpac/naf पर लॉग इन कर NAF का हिस्सा बन सकते हैं और वोट देकर अपना एजेंडा एवं नेता चुन सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो-


      

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब