... BREAKING JASHPUR :-पत्रकार पर जानलेवा हमला,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चेतवानी आईसीयू में भर्ती,पुलिस ने किया मामला दर्ज

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING JASHPUR :-पत्रकार पर जानलेवा हमला,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चेतवानी आईसीयू में भर्ती,पुलिस ने किया मामला दर्ज

पत्थलगाँव(पत्रवार्ता.काम) जशपुर में पत्रकार पर हमले की खबर से हडकंप मचा हुआ है खबर जशपुर जिले के पत्थलगांव से हैं जहाँ पत्थलगांव प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चेतवानी पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया है 

घटना उस वक्त हुई जब सुरेन्द्र अपनी निजी जमीन पर निर्माण करा रहे थे।गुरुवार करीब 11:30 बजे मटेरियल गिराये जाने के दौरान हैप्पी भाटिया,गुरुचरण भाटिया,परमवीर तीनो आ गए और ट्रैक्टर को मौके से भगाने लगे ।

जब यह सब देखकर सुरेंद्र मौके पर पंहुचे तो तीनों ने उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया ।सुरेंद्र चेतवानी को पत्थलगांव सिविल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पत्रकार चेतवानी पर हुए हमले की प्रेस क्लब समेत पुरे जिले के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है और कार्यवाही की मांग की है ।

जिले के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष  अमानुल्ला मलिक ने उच्चाधिकरियों से बात कर उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की है उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है ....लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

प्रेस क्लब द्वारा भू माफिया हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।

"उक्त मामले में शिकायत मिली है दोषियों पर मामला दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है घायल सुरेन्द्र का बयान लिया जा रहा है "
एनके त्रिपाठी ,थाना प्रभारी पत्थलगाँव

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट