... सियासी समर: - कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष ने कोटा से की दावेदारी,कहा - जनता की सेवा ही मूल उद्देश्य।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सियासी समर: - कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष ने कोटा से की दावेदारी,कहा - जनता की सेवा ही मूल उद्देश्य।



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)लंबे समय से शहर में चल रहे अफवाहों के बाजार को शांत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने कोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक की टिकट के लिए आवेदन पत्र लिया है।

कांग्रेस में सदस्यता लेने के बाद सक्रिय राजनीति
 में उनके काम को देखते हुए कांग्रेस द्वारा
 उन्हें प्रदेश प्रवक्ता के पद से नवाजा गया। 
अपने मुखर अंदाज को लेकर वे हमेशा
 बिलासपुर और प्रदेश में राज्य 
सरकार की कमी को सामने लाते रहे है।
 इसके साथ ही कोटा क्षेत्र में उनकी 
सक्रियता रही है। इसके तहत उन्होंने 
कोटा से आवेदन पत्र लिया है। 

हालांकि लगातार बिलासपुर में मंत्री अमर अग्रवाल को निशाने पर लेने के कारण सभी को लग रहा था कि शैलेष बिलासपुर से दावेदारी करेंगे। लेकिन फिलहाल कोटा से दावेदारी कर उन्होंने बिलासपुर सीट पर सस्पेंस रखा है। शैलेष ने कहा कि उनका मूल उद्देश्य जनता की सेवा करना है। 

प्रदेश की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है। विकास के नाम पर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। शैलेष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश में भूपेश, टीएस, चरणदास सहित अन्य सीनियर नेताओं के नेतृत्व में काँग्रेस लगातार भाजपा व सरकार की नाकामियों को जनता के सामने ला रही है। और प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट