... शहीदों के साथ दिवंगत राज्यपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


शहीदों के साथ दिवंगत राज्यपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि




कांसाबेल(पत्रवार्ता.कॉम) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल कांसाबेल व चेटबा में शहीदों को याद करने के साथ दिवंगत राज्यपाल को श्रद्धांजलि दी गयी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद प्रधान आरक्षक 118 ओबेदान तिर्की सेनानी 3री वाहिनी सशस्त्र बल अमलेस्वर दुर्ग को याद किया गया।उल्लेखनीय है कि थाना भोपाल पट्टनम में नक्सली मुठभेड़ में  21 सितम्बर को शहादत हुई थी।जो स्थानीय नरिहाल डाँड़ कोगा बहरी के रहने वाले थे।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेटबा में पढाई के बाद उन्होंने देश की सेवा करने का फैसला लिया था। 


शहीद प्रधान आरक्षक जखेरियस खलखो बन्दरचुवा के निवासी थे जिन्होंने जिला राजनांदगांव में कार्यकाल के दौरान दिनांक 12 जुलाई 2009 को सुबह बेस केम्प मदन वड़ा में नक्सली मुठभेड़ घटना में दो जवान शहीद हो जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक व्हीके चौबे के साथ जा रहे पुलिस पार्टी पर कोरकुट्टी के पास बारूदी विस्फ़ोट में शहीद हो गए।जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल कांसाबेल में अध्य्यन कर चुके हैं। जिनके सम्मान में  थाना कांसाबेल के पुलिस स्टाफ के उपस्थिति में विद्यालय में तिरंगा झंडा पहरयां गया गया एव शहिदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्रा समेत विद्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट