... किस विधायक ने एसडीएम से कहा ठेकेदार को बचा रहे

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


किस विधायक ने एसडीएम से कहा ठेकेदार को बचा रहे

समर्थकों के साथ विधायक उतरे सड़क पर 

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में चक्का जाम 

जीवीआर कम्पनी के खिलाफ हल्ला बोल


रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे निर्माण व लंबित भुगतान को लेकर सीतापुर विधायक अमरजीत भगत सड़क में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर से पत्थलगाँव तक तत्काल सड़क निर्माण शुरू किये जाने की मांग की है  

  गौरतलब है की कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर-सीतापुर-पत्थलगाँव के सड़क निर्माण का ठेका जीवीआर कम्पनी को दिया गया है जिसके द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति के बावजूद कार्य नहीं कराया जा रहा है ..ठीक इसके विपरीत आनन फानन में बिना किसी प्लान के जगह जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं वही न पुल निर्माण किया जा रहा है न ही सड़क बनाई जा रही है जिससे दुर्घटना में वृद्धि हुई है वहीँ जनजीवन ,आवागम,अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ रघुनाथपुर,बतौली,सीतापुर समेत सड़क के किनारे बसे लोगों का जीना दूभर हो गया है जिसे लेकर लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं ,कम्पनी द्वारा निर्माण में लगे वाहन मालिकों सामग्री सप्लायर समेत मजदूरों व किराना दुकानों के करोड़ों रुपये का भुगतान तक लंबित रखा गया है जिससे लोग खासे परेशान हैं 

प्रदर्शनकारियों को स्थानीय एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया बावजूद समझने के  प्रदर्शनकारी उलटे एसडीम पर ही बरस पड़े और सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को बचाए जाने का आरोप उन पर लगाने लगे ."
''विधायक ने एसडीएम से कहा ठेकेदार को बचाने में लगे हैं तो कैसे बनेगा"

ठेकेदार की मनमानी नहीं चलेगी ,सड़क बनाना होगा,रमन सिंह होश में आओ के नारों से प्रदर्शनकारी सड़क पर जमे रहे...फिलहाल प्रदर्शनकारी अपनी जायज मांगों को लेकर अड़े हुए हैं वहीँ प्रसाशन द्वारा ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है .......

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट