... एनएच 43 की बदहाली को लेकर चक्काजाम-अमरजीत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

एनएच 43 की बदहाली को लेकर चक्काजाम-अमरजीत

विधायक अमरजीत भगत करेंगे नेतृत्व  

जीवीआर कम्पनी के खिलाफ हल्ला बोल 

रायपुर (पत्रवार्ता.कॉम) जब आपकी बदहाल जिंदगी में आपका विधायक आपके साथ खड़ा हो जाए तो किसे खुशी नहीं होगी,कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में 24 घंटे धुल के गुबार, कमर तोड़ गड्ढे साथ ही करोड़ों का लंबित भुगतान...दुःख भी बहुत है पर साथ है विधायक अमरजीत भगत का जो हमेशा क्षेत्रवासियों के दुःख में सबसे आगे रहते हैं..
  गौरतलब है की कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 अंबिकापुर-सीतापुर-पत्थलगाँव के सड़क निर्माण का ठेका जीवीआर कम्पनी को दिया गया है जिसके द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति के बावजूद कार्य नहीं कराया जा रहा है ..ठीक इसके विपरीत आनन फानन में बिना किसी प्लान के जगह जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं वही न पुल निर्माण किया जा रहा है न ही सड़क बनाई जा रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ रघुनाथपुर,बतौली,सीतापुर समेत सड़क के किनारे बसे लोगों का जीना दूभर हो गया है जो दिन ब दिन सांस व हड्डी रोग से ग्रसित होते जा रहे हैं ..किसी बीमार को अंबिकापुर ले जाते समय खराब सड़क के कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो जा रही है इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है ..बावजूद इसके स्थानीय प्रशाशन समेत जिला प्रशाशन लाचार बने बैठा है वहीँ शासन द्वारा केवल अच्छे दिन के सब्जबाग दिखाए जा रहे हैं 
कम्पनी ने पान-पेट्रोल के पैसे भी नहीं दिए
जीवीआर कम्पनी के खिलाफ हल्ला बोल करने और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किये जाने की सुचना विधायक अमरजीत भगत द्वारा जिला कलेक्टर सरगुजा को दी जा चुकी है जिसमें उल्लेख है की जीवीआर कम्पनी को सड़क निर्माण का ठेका मिला है जिसके द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराये जाने के साथ कार्य बंद कर दिया गया है वहीँ स्थानीय लोगों से उधारी में मशीनरी व सामान लेकर करोड़ों का भुगतान लंबित रखा गया है यहाँ तक की कम्पनी के लोगों ने पान,पेट्रोल और किराना तक के पैसे नहीं दिए और फरार हो गये. 

"बहरहाल 5 मार्च को विधायक अमरजीत भगत एनएच 43 में चक्का जाम करने जा रहे हैं जिनके साथ पुरे क्षेत्रवासी कंधे से कंधा मिलकर खड़े हैं.और आन्दोलन में पूरा साथ दे रहे हैं आखिर सवाल सबका है .."

''सड़क की दुर्दशा व लंबित भुगतान को लेकर 5 मार्च को सुवारपारा विकास खंड बतौली में दोपहर 12 बजे चक्का जाम किया जा रहा है नियमानुसार निर्माण कार्य शुरू किये जाने व लंबित देयकों के भुगतान की मांग की जा रही है"
अमरजीत भगत,विधायक सीतापुर   



Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट