... खबर का असर (संयुक्त संचालक के नेतृत्व में कोतबा टेंडर मामले की जांच)

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर का असर (संयुक्त संचालक के नेतृत्व में कोतबा टेंडर मामले की जांच)

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर कोतबा नगर पंचायत में आमंत्रित निविदा  में अनियमितता के सम्बन्ध में प्रदेश शासन के निर्देश पर संयुक्त संचालक के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर जांच की जाएगी
मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ रोहित यादव से इस सम्बंध में चर्चा की।जिसके बाद डॉ यादव ने मसले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि संयुक्त संचालक के नेतृत्व में टीम ज़िले में अगले सप्ताह 13 मार्च को शिकायत की विस्तृत जांच हेतु आएगी। उन्होंने कहा है कि इस विषय की जांच में राज्य सरकार के निर्देशो की अवहेलना पाए जाने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है की नगर पंचायत कोतबा में निविदा फ़ार्म दिए जाने में काफी गड़बड़ी की गयी वहीँ सीसी रोड के करोड़ों के  काम का निविदा प्रपत्र कुछ को ही दिया गया..

=======================================================================================

पत्रवार्ता.कॉम पर कोतबा नगर पंचायत की ख़बरों को विस्तार से पढने के लिए क्लिक करें 

टेंडर सेटिंग की सच्चाई कैमरे में कैद





करोड़ों के टेंडर में कहाँ हुई सेटिंग किसे मिला कितना..?    



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब