... खबर पत्रवार्ता : नगर पंचायत बगीचा में विकास कार्यों को मिली रफ्तार,साढ़े तीन करोड़ रुपये के 34 कार्यों के लिए निविदा जारी, 400 से अधिक निविदा पत्र प्राप्त,नगर पंचायत अध्यक्ष ने सरकार का जताया आभार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : नगर पंचायत बगीचा में विकास कार्यों को मिली रफ्तार,साढ़े तीन करोड़ रुपये के 34 कार्यों के लिए निविदा जारी, 400 से अधिक निविदा पत्र प्राप्त,नगर पंचायत अध्यक्ष ने सरकार का जताया आभार।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,08 जनवरी 2026

नगर पंचायत बगीचा में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को लेकर बड़ी पहल हुई है। शासन द्वारा अधोसंरचना मद के अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के विभिन्न वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए कुल 3 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें 34 अलग-अलग विकास कार्यों हेतु लगभग 400 निविदा पत्र प्राप्त हुए हैं।

नगर पंचायत बगीचा के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों में प्रमुख रूप से सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण बीटी सड़क निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से नगर के विभिन्न वार्डों में आवागमन सुगम होगा तथा जल निकासी की समस्या से भी राहत मिलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर के अलग-अलग वार्डों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों का चयन किया गया है, जिससे सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके। बड़ी संख्या में निविदा पत्र प्राप्त होना इस बात का संकेत है कि निर्माण कार्यों को लेकर ठेकेदारों में भी विशेष रुचि देखी जा रही है।

नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात शीघ्र ही कार्यादेश जारी किए जाएंगे, ताकि विकास कार्य समय-सीमा के भीतर पूरे किए जा सकें। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से नगर पंचायत बगीचा की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम ने बताया कि यह शुरुआत है।आगामी दिनों में नगरीय क्षेत्र का कायाकल्प किया जाना है जिसके लिए विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रस्तावित हैं।जिन वार्डों में मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क,नाली,स्ट्रीट लाईट,खंभों की आवश्यकता है उन वार्डों के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मांग पत्र भेजे जाने का आग्रह उन्होंने किया है ताकि आगामी निर्माण कार्यों में उन्हें भी शामिल किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट