जशपुर/कोतबा, टीम पत्रवार्ता,04 जनवरी 2026
धर्म नगरी कोतबा में समस्त श्रद्धालुओं के लिए गृहे-गृहे 108 कुण्डीय यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारम्भ कल दिनांक 05 जनवरी 2026, सोमवार से होने जा रहा है। इस पावन धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है।
आयोजन के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समस्त माता-बहनों एवं श्रद्धालुओं को ससम्मान आमंत्रित किया गया है।
आयोजक मंडल ने अपील की है कि सभी माताएं-बहनें एवं देवतुल्य आत्मीयजन पारंपरिक वेशभूषा में दोपहर 01:00 बजे गायत्री मंदिर, कोतबा में एकत्रित हों। यहां से सभी श्रद्धालु शतिघाट से पवित्र जल लेकर तिलगोड़ा मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे।
इस धार्मिक अनुष्ठान में आध्यात्मिक संदेशवाहक आदरणीय भोले श्री मुख्य कथावाचक के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे वाराणसी की पावन धरा से पधारकर कोतबा में अपने श्रीमुख से पावन प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक चेतना, संस्कार एवं राष्ट्र-निर्माण का संदेश प्रदान किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने में माता गायत्री महिला मंडल, गायत्री प्रज्ञापीठ, कोतबा, सहित स्थानीय आयोजक मंडल, यज्ञ समिति, युवा कार्यकर्ता एवं समस्त गायत्री परिवार के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहेगा। आयोजक मंडल द्वारा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजकों ने कोतबा सहित आसपास के ग्रामों के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।




0 Comments