जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 जनवरी 2026
जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड-02 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कथित ट्रांसफर के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लिपिक गिरीश कुमार वारे ने एक भृत्य से ट्रांसफर कराने के एवज में कुल 70 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 30 हजार रुपये पूर्व में ले चुका था, जबकि शेष 40 हजार रुपये लेते समय ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लिपिक ने ट्रांसफर के लिए पैसे नहीं देने पर भृत्य की पल्सर बाइक भी जबरन अपने कब्जे में ले रखी थी, जिससे पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा था।
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी जारी है। इस कार्रवाई के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
ACB की टीम द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पूरे मामले को लेकर जांच अभी जारी बताई जा रही है।



0 Comments