... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : “जशपुर का बगीचा धरती का स्वर्ग, साय सरकार ने दी करोड़ों की सौगात” — विधायक रायमुनि भगत।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : “जशपुर का बगीचा धरती का स्वर्ग, साय सरकार ने दी करोड़ों की सौगात” — विधायक रायमुनि भगत।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 सितंबर 2028

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप नगर पंचायत बगीचा में एक करोड़ की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन शनिवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत ने वैदिक रीति-रिवाज से किया। यह भवन वार्ड क्रमांक 9 में हाईस्कूल ग्राउंड के पास निर्मित होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में शंभू नाथ चक्रवर्ती, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिडाम, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, वार्ड पार्षद आशा कुजूर, श्रीमती प्रेमा थवाईत, एलआर चौहान, फ्रांसिस लकड़ा, भूलन राम, भाजपा नेता शंकर गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरीश आरिक, हरिनारायण शर्मा, सज्जन जैन, मोनू जैन, श्रीमती रीना बरला, मुक्ता यादव, पवन सिंह, राजकिशोर जायसवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिडाम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सर्वसमाज के लिए मंगल भवन की स्वीकृति दी है, जिसका भूमिपूजन विधायक रायमुनि भगत के करकमलों से होना सौभाग्य की बात है।

भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पुराने मंगल भवन को तोड़ दिया गया जिससे जनता को सार्वजनिक कार्यों के लिए असुविधा हुई।भाजपा सरकार ने इस मांग को प्राथमिकता दी और आज भूमिपूजन संपन्न हुआ।

हालांकि जहां मंगल भवन को तोड़ गया वहां आज उच्चस्तरीय अस्पताल का निर्माण हो रहा है।वहीं अब नए मंगल भवन के निर्माण के बाद लोगों को सार्वजनिक कार्यों के लिए एक बेहतर सुविधा मिलेगी।

शंभू नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यह भवन नगरवासियों के लिए वरदान साबित होगा, जहां सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आसानी से हो सकेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि “बगीचा वासियों के लिए यह खुशी का पल है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करोड़ों की सौगात दी है। कांग्रेस के राज में केवल पुराने कामों को हटाने का कार्य हुआ, परंतु भाजपा सरकार में जनता के विश्वास के अनुरूप 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। 

आंगनबाड़ी भवन, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, बिजली, पानी की योजनाएं तेजी से साकार हो रही हैं। दनगरी में 22 करोड़ की सड़क, बगीचा में 12 करोड़ की गौरव पथ, रेंगले मार्ग पर राजपुरी में पुलिया और स्टेडियम के लिए 10 लाख की स्वीकृति मिली है। बगीचा और जशपुर धरती का स्वर्ग हैं और यहां लगातार विकास की गंगा बहेगी।”

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा।उक्त कार्यक्रम में जीतू गुप्ता, नगर पंचायत सीएमओ क्षितिज सिंह,उप अभियंता मुकेश दुबे,कैशियर जितेंद्र गुप्ता समेत अन्य कर्मचारी स्टाफ व नगरवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट