... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,दिन में राजपुरी जंगल, रात मंदिर में डेरा,आरोपी युवक गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म,दिन में राजपुरी जंगल, रात मंदिर में डेरा,आरोपी युवक गिरफ्तार।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 सितंबर 2025

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।आरोपी दो दिनों तक राजपुरी जंगल में पीड़ित नाबालिग का दैहिक शोषण करता रहा।पुलिस ने आरोपी अरुण यादव पिता रामकुमार यादव के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़ित नाबालिग से दोस्ती की और उसे फोन कर बगीचा बुलाया। आरोपी बगीचा में दूध बेचने का काम करता है।स्कूल की छुट्टी के बाद आरोपी ने पीड़ित नाबालिग छात्रा को बगीचा बुलाया जहां उसके आते ही उसे वह राजपुरी जंगल ले गया,जहां दो दिनों तक आरोपी ने पीड़ित नाबालिग का दैहिक शोषण किया। आरोपी दिन में उसे जंगल में रखता और रात में राजपुरी मंदिर में ठहराता था। इसके बाद 15 सितंबर को वह पीड़िता को अपने गांव पोस्कट ले गया।

उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर को जब नाबालिग छात्रा स्कूल से अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पंडरापाठ चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने लगातार खोजबीन शुरु कर दी थी।15 सितंबर को पुलिस को खबर हुई कि आरोपी पीड़ित छात्रा को अपने घर में रखा है जिसपर पुलिस ने पीड़ित छात्रा को दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरु की।पुलिस विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता का दैहिक शोषण किया है। 

एसडीओपी दिलीप कोसले ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 64(2M), 65(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत पंडरा पाठ चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट