... बड़ी खबर : यूडी के यू टर्न पर भाजपा हुई हमलावर,फेसबुक हैक के दावों की खोली पोल,सालिक साय ने की तत्काल FIR दर्ज करने की मांग,पूर्व कांग्रेसी विधायक यूडी मिंज द्वारा राष्ट्रविरोधी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का मामला।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बड़ी खबर : यूडी के यू टर्न पर भाजपा हुई हमलावर,फेसबुक हैक के दावों की खोली पोल,सालिक साय ने की तत्काल FIR दर्ज करने की मांग,पूर्व कांग्रेसी विधायक यूडी मिंज द्वारा राष्ट्रविरोधी आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का मामला।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,28 अप्रैल 2025

पूर्व कांग्रेसी विधायक यूडी मिंज के फेसबुक वाल पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट सामने आने के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर सियासत हावी हो गई है। भाजपा की नहीं बल्कि हर भारतवासी यूडी मिंज के पोस्ट की निंदा करते हुए इसे राष्ट्रविरोधी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।इस बीच लगभग 24 घंटों बाद यूडी मिंज ने फिर से एक पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था।हालांकि भाजपा की आईटी सेल ने इस हैकिंग का पर्दाफाश भी कर दिया है।वहीं प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास समेत जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने राष्ट्रद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बचाव के लिए हैक का बहाना

मामले में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास सहित कई नेताओं ने राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की है।गौरीशंकर श्रीवास ने साफ दो टूक शब्दों में कहा है कि 

श्री मिंज का ये विवादित पोस्ट एक दिन पुराना है जिस पर विवाद की स्थित निर्मित होने के बाद उन्होंने हैक होने का सहारा लिया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  गौरी शंकर श्रीवास ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूडी मिंज के सोशल मीडिया में जो पोस्ट है वो गद्दारी तथा सेना का मनोबल तोड़ने वाला पोस्ट है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहलगाम टेरर अटैक  में छत्तीसगढ़ ने दिनेश मिरानिया के रूप में अपना लाल खोया है जिसे लेकर प्रदेश में जनता की सेना की तरफ़ टकटकी लगाकर देख रही इस गमगीन स्थिति में युद्ध के पूर्व परिणाम अपने देश के ख़िलाफ़ देने वाला एक गद्दार ही हो सकता है अतः पूर्व विधायक मिंज के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की FIR दर्ज करने की मांग

यूडी के फेसबुक पर जिस पोस्ट को लेकर यूडी मिंज की मुश्किलें बढ़ी हैं उसमें पूर्व विधायक ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को कौवामार स्ट्राईक बताया था।भारत  पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ मिलकर आतंकवाद का निदान ढूंढने  सलाह दी थी।युद्ध को आत्मघाती बताया था।पाकिस्तान के साथ युद्ध में चीन से होगा भारत का युद्ध कहते हुए युद्ध में भारत की हार को उन्होंने सुनिश्चित कर दिया।जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं उन सबको अग्निवीर बनाकर बॉर्डर में भेज देना चाहिए।ऐसा विवादित पोस्ट करते हुए उन्होंने देशवासियों को खासा नाराज किया है।

उक्त मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने साफ शब्दों में तत्काल यूडी मिंज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यूडी के इस पोस्ट को लेकर लगातार लोग इसकी निंदा कर इसे आपत्तिजनक बता रहे हैं देशविरोधी बता रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस समय जब पूरा देश,पूरा विपक्ष सभी सामाजिक संगठन एक हैं और लोगों में भारी जनाक्रोश है,ऐसी स्थिति में इनके पोस्ट का उद्देश्य भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना और हमारे देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करना है।

इस पोस्ट की आड़ में देश के खिलाफ जहर उगलकर दुश्मन देश की मदद कर रहे हैं जो कि आतंकी गतिविधि का हिस्सा है। यूडी मिंज का यह कृत्य कानूनी तौर पर देशद्रोह,सार्वजनिक शांति भंग करने वाला तथा आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई योग्य है।जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाने की मांग करते हुए भविष्य में इस प्रकार की प्रवृत्तियों को बढ़ावा न मिले इसके लिए तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग उन्होंने की है।

आईटी सेल ने कहा ब्लू टिक कैसे हैक हुआ

भाजपा आईटी सेल ने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी है। भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं कि जो मेटा वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट होता है वह हैक नहीं होता।इधर यूडी के फेसबुक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं जिसमें लगभग 21 घंटे पहले उनके दवारा अपनी सामाजिक गतिविधियों की खबरों को साझा किया गया है।फिर 13 घंटे पहले अकाउंट हैक होने की जानकारी दी गई है।कई विरोधाभास हैं जो अकाउंट हैक होने की बात को संदेह के घेरे में ला रही है।हालांकि ये सायबर सेल के जांच का विषय है।


बहरहाल मामले में पूर्व कांग्रेसी विधायक यूडी मिंज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भाजपा यूडी मिंज के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करा सकती है।


Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत