... बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर: ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी भीषण आग,मची अफरातफरी,लाखों का सामान जलकर खाक,बाल्टियों से पानी लाकर लोग कर रहे आग पर काबू पाने की कोशिश।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता जशपुर: ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी भीषण आग,मची अफरातफरी,लाखों का सामान जलकर खाक,बाल्टियों से पानी लाकर लोग कर रहे आग पर काबू पाने की कोशिश।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,25 अगस्त 2022

By योगेश थवाईत

जशपुर जिले के कुनकुरी नगर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक स्थित आटो पार्ट्स दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।आग को बुझाने की कोशिश जारी है,शहरवासी बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कर रहे हैं।

घटना कुनकुरी शहर में नेशनल हाईवे के किनारे जयस्तम्भ चौक में तिरुपति ऑटो पार्टस में हुई है जहां आग लगने के कारण बड़े नुकसान की खबर है।

एसडीएम रवि राही ने बताया कि जशपुर से फायर ब्रिगेड आ रही है।आसपास के इलाकों में आग नहीं फैली है।प्रशासन नागरिकों के साथ मिलकर मौके पर आग बुझाने की कवायद में जुटी हुई है।



Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत