... पर्व : संसदीय सचिव यूडी मिंज ने जिला मुख्यालय जशपुर में किया ध्वजारोहण,जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,सेंट जेवियर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर दी शानदार प्रस्तुती,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पर्व : संसदीय सचिव यूडी मिंज ने जिला मुख्यालय जशपुर में किया ध्वजारोहण,जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,सेंट जेवियर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर दी शानदार प्रस्तुती,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 अगस्त 2022 

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस का मुख्यकार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज द्वारा ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।


उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए। सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। इस अवसर पर मुख्य जिले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 

इनमें स्वास्थ्य विभाग के 16 कर्मचारियों, पुलिस विभाग के 08 कर्मचारी, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 02, जिला कार्यालय के 05, तहसील कार्यालय बागबहार के 02, तहसील कार्यालय जशपुर के 01, सहायक आयुक्त आदिवासी के 08, जिला शिक्षा अधिकारी के 09, खाद्य विभाग के 03, कृषि विभाग के 05, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या.जशपुर के 02, पशु विभाग के 02, महिला बाल विकास विभाग के 02, नगर पंचायत कोतबा के 01, जिला नगर सेनानी के 03, जिला पंचायत के 02, जनपद पंचायत जशपुर के 02, जनपद पंचायत पत्थलगांव के 02, जनपद पंचायत फरसाबहार के 01, जनपद पंचायत कांसाबेल के 01, जनपद पंचायत कुनकुरी के 01 जनपद पंचायत बगीचा के 01, जनपद पंचायत दुलदुला 01 तथा जय हो वालिंटियर्स के 10 सहित जिले के 08 विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 सहित लगभग 98 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री राजू गुप्ता, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्यय, सयुक्त कलेक्टर अजयकिशोर लकड़ा, एसडीएम श्री बालेश्वर राम, मनोज सागर यादव, अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, अनिल किस्पोट्टा, सूरज चौरसिया, अमित महतो, मुरारीलाल अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब