... खबर का असर : विधायक यूडी मिंज के आपत्ति के बाद,भारत माला परियोजना की जनसुनवाई स्थगित,कल होनी थी जनसुनवाई,

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर का असर : विधायक यूडी मिंज के आपत्ति के बाद,भारत माला परियोजना की जनसुनवाई स्थगित,कल होनी थी जनसुनवाई,

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 दिसंबर 2021

BY योगेश थवाईत

भारत माला परियोजना में जनसुनवाई को लेकर संसदीय सचिव यूडी मिंज के आपत्ति के बाद छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर ने जनसुनवाई निरस्त कर दिया है।इस संबंध में पर्यावरण संरक्षण मंडल ने पत्र जारी किया है।

हाई वे ऑफ इंडिया के पत्र के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय , छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल , रायगढ़ ( छ.ग. )  की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई हेतु आवेदन किया था। लोक सुनवाई हेतु दिनांक 04/12/2021 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान मिनि स्टेडियम , सलिहाटोली , कुनकुरी , तहसील - कुनकुरी , जिला - जशपुर ( छ.ग ) में नियत की गई थी । 

उन्होंने लिखा कि  माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी तथा ग्रामवासियों के मांग को ध्यान में रखते हुए दिनांक 04/12/2021 को भारतमाला परियोजना की जनुसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित किये जाने की सूचना दी गई है । 

इस कारण दिनांक 04/12/2021 दिन शनिवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान मिनि स्टेडियम , सलिहाटोली , कुनकुरी , तहसील - कुनकुरी , जिला जशपुर ( छ.ग. ) में आयोजित लोक सुनवाई को स्थगित किया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब