... POSITIVE NEWS : "COVID " केयर सेंटर में 5 बच्चों ने लिया जन्म,सभी नवजात बच्चों की माताएं थी संक्रमित,अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


POSITIVE NEWS : "COVID " केयर सेंटर में 5 बच्चों ने लिया जन्म,सभी नवजात बच्चों की माताएं थी संक्रमित,अब जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ।

 

कांकेर ,टीम पत्रवार्ता,09 मई 2021

एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी से लड़ रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर से खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।जहां मां की ऐसी ममता दिखी कि कोविड संक्रमित माताओं ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के दम पर कोविड केयर सेंटर में 4 दिनों में 5 बच्चों को जन्म दिया है।इस भीषण आपदकाल में सभी नवजात बच्चे व मां स्वस्थ हैं।

उल्लेखनीय है कि सभी नवजात बच्चों की माताएं कोविड संक्रमित थीं जो कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहीं थीं।इस दौरान बच्चों का जन्म हुआ है।अब सभी माताएं व बच्चे स्वस्थ हैं।

यह तस्वीर है छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित अलबेलापारा कोविड केयर सेंटर की जहां इस सुंदर तस्वीर में पांच नवजात बच्चे गोद मे किलकारी मारते दिख रहे हैं।यहां के कोविड सेंटर में चार दिन में 5 बच्चों ने जन्म लिया है।सभी की माताएं संक्रमित थीं।संक्रमण के चलते उन्हें कोविड अस्पताल में  भर्ती किया गया था।फिलहाल सभी माताएं और बच्चे स्वस्थ हैं।

बच्चों के जन्म के बाद यहां का माहौल खुशनुमा हो गया है वहीं इस भीषण महामारी में बच्चों का जन्म लेना और स्वस्थ होना एक मां की ममता को,मातृ शक्ति को और भी पुष्ट व प्रबल करता है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट