खबर का असर : " चेकपोस्ट बेरियर " पर हुज्जतबाजी करने वाले दबंगों पर FIR दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार,बेरियर पर तैनात कर्मचारियों से अभद्र गाली गलौज करने के साथ रसुखदारी का वीडियो हुआ था वायरल,इन गंभीर धाराओं के तहत हुई कार्यवाही....आखिर कौन हैं ये दबंग...? VIDEO
खबर का असर : " चेकपोस्ट बेरियर " पर हुज्जतबाजी करने वाले दबंगों पर FIR दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार,बेरियर पर तैनात कर्मचारियों से अभद्र गाली गलौज करने के साथ रसुखदारी का वीडियो हुआ था वायरल,इन गंभीर धाराओं के तहत हुई कार्यवाही....आखिर कौन हैं ये दबंग...? VIDEO
बुधवार को कोरबा जांजगीर सीमा पर पंतोरा चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने बेरियर में एक कार को रोका और पास को लेकर पूछताछ करने लगे कर्मचारियों का यह कृत्य कार में बैठे दबंगों को नागवार गुजरा और उसने कर्मचारियों के साथ अभद्र गाली गलौज करते हुए अपने रसूख का धौंस देते हुए कहा "मैं सरपंच हूँ सरपंच" उरगा का भूतपूर्व सरपंच यादव।यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनों दबंगों पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
देखिये वायरल वीडियो
क्या था मामला..?
बलौदा उरगा मार्ग में कोरबा व बिलासपुर जांजगीर चाम्पा से लगे सीमा पर बने पंतोरा चेक पोस्ट बेरियर में बुधवार को बलौदा की ओर से कोरबा की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 7246 में दो लोग बिना लिखित अनुमति के कार में सवार होकर जा रहे थे।3 बजे के आसपास पंतोरा के बाद बने चेकपोस्ट पर जब तैनात पुकिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों ने उनके वाहन को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने डॉक्टर की पर्ची दिखाते हुए मरीज को दिखाकर वापस आने की बात कही।इसके बाद जब लिखित अनुमति वाहन पास मांगा गया तो वे दिखाने में असमर्थ रहे और अपने रसूख के दम पर वहां से जाने की कोशिश करने लगे।इस दौरान तैनात कर्मचारियों से उन्होंने गाली गलौज और मारपीट करने की कोशिश भी की।
ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने कराया मामला दर्ज
प्रार्थी अशोक कुमार तंवर पिता राम सेवक तंवर उम्र 39 वर्ष ग्राम पुरैना चौकी पंतोरा निवासी ने अपने शिकायत आवेदन में बताया कि वे शा हा से स्कूल पंतोरा में सहा. शिक्षक (L.B) के पद पर पदस्थ हैं।जो कार्यपालिक मजि. बलौदा के आदेश क्र./29/तह/कानु./21 बलौदा दिनांक 14 अप्रैल के परिपालन में नाकाबंदी के लिए कोरबा जांजगीर बार्डर कनकी बेरियर में कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे थे।
05 मई को वे अपने सहयोगियों सहा. शिक्षक राजेन्द्र कंवर,पंतोरा चौकी में पदस्थ आरक्षक राजकुमार कंवर,कोटवार तीरथ राम के साथ ड्यूटी में लगे हुए थे।दोपहर करीब 03:30 बजे से 04:00 बजे के बीच बलौदा तरफ से गाड़ी टाटा नेक्सान क्रमांक CG12 BD 7246 तेज रफ्तार से बेरियर के तरफ आ रहा थी।उक्त गाड़ी को बेरियर पर उनके व मौजुदा स्टाफ द्वारा रोकर पूछताछ किया जा रहा था।
तब उस गाड़ी में बेठे रामधन यादव एवं उसके भाई हुज्जत बाजी करते हुये अश्लील गालियां देने लगा और आने को भूतपूर्व सरपंच बताने लगा।कहना लगा की मैं भुतपूर्व सरपंच हूँ। अपने रसूख का धौंस दिखाते हुए कहने लगा तुम लोग हमको रोकने वाले होते कौन हो.? दो कौड़ी के शासकीय कर्मचारी हो एैसी तैसी कर के रख दुंगा।
जब प्रार्थी ने उनसे कहा कि शासकीय आदेश पर हम यहां ड्यूटी करके चेकिंग कार्यवाही कर रहे है तब रामधन यादव पिता बंधन यादव और उसके भाई रामनरेश यादव गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने पर उतारू हो गए। जब सहयोगी स्टाफ ने उनको समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली गलौच किया गया और धक्का मुक्की कर कोरबा की ओर चले गए।
निश्चित ही ऐसे रसूखदारों के कारण ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कर्मचारियों का मनोबल टूटता है।फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ऐसे दबंगों पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आईपीसी की धारा 186,294,34, 353 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए भूतपूर्व सरपंच रामधन यादव व उसके भाई रामनरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें घटना का पूरा वीडियो
Post a Comment
0
Comments
पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें
जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
0 Comments