... BREAKING पत्रवार्ता : नहीं हुई मुनादी और "हाथी" ने रौंदकर महिला को उतारा मौत के घाट,DFO ने कहा हाथी आने की सूचना ग्रामीणों को दे नहीं पाए.....बड़ा सवाल ..लापरवाही कब तक ....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING पत्रवार्ता : नहीं हुई मुनादी और "हाथी" ने रौंदकर महिला को उतारा मौत के घाट,DFO ने कहा हाथी आने की सूचना ग्रामीणों को दे नहीं पाए.....बड़ा सवाल ..लापरवाही कब तक ....?

जब जिले के अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न कर पाएं तो ग्रामीण किससे मदद की आस करेंगे।दरअसल वन विभाग की लापरवाही से एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला।समय रहते ग्रामीणों को सुचना मिल जाती तो इस महिला की जान बच सकती थी

इस बारे में कोरबा डीएफओ प्रियंका पांडेय का कहना है कि यह हाथी कल रविवार रात को रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ से निकलकर सीमावर्ती वन परिक्षेत्र कुदमुरा में प्रवेश किया है और हम लोग हाथी आने की सूचना ग्रामीणों को दे नहीं पाए।

अक्सर हाथी आने की मुनादी कराई जाती है ताकि ग्रामीण सजग हो कर रहें व सुरक्षित स्थानों पर जाने के साथ ही वनोपज तोड़ने या अन्य कार्य के लिए जंगल की ओर न जाएं लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। 

जिले के कोरबा वनमंडल के अंतर्गत जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित ग्राम गीतकुंवारी में हाथी ने आज सुबह करीब 9:30 बजे एक अधेड़ महिला को मार डालावन परिक्षेत्र कुदमुरा के जंगल मे दिलमोती पति साधराम उम्र 40 वर्ष को हाथी ने पैरों से रौंद डाला और महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। महिला तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तब यह घटना हुई। 

हाथी मित्र दल,गजराज वाहन और वन अमले ने रात में और न ही सुबह कोई चेतवानीपूर्ण मुनादी कराई बल्कि ग्रामीणों को खबर तक करना मुनासिब नहीं समझा। बहरहाल मौत के बाद अब वन अमला अपनी विभागीय कार्यवाही में जुट गया है।

कोरबा,टीम पत्रवार्ता,10 मई 2021

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट