पत्थलगांव टीम पत्रवार्ता,12 मई 2021
BY प्रदीप ठाकुर
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्प टीम के द्वारा पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में नर्सों का सम्मान किया गया।यहां उपस्थित टीम के सदस्य शंकर अग्रवाल ने अपने दादा स्व मनोहर लाला एंव दादी स्व लक्ष्मी देवी के स्मृति मे कोविड टीम पत्थलगांव के साथ मिलकर सभी स्टाफ नर्सो को सम्मानित किया। इस समय पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है ऐसे समय में स्वास्थ्य सेवा के पूर्णतः समर्पित नर्सों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।
इस महामारी के दौरान कोविड हेल्प के सदस्य अनिल अग्रवाल ने बताया चिकित्सकीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका हुआ है। इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। नर्स एक मां, एक बहन के रूप में मरीजों की सेवा करती हैं। इस रिश्ते को बखूबी निभाने के कारण इन्हें सिस्टर का उपनाम दिया गया है।
नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करती है। वह अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर दिन और रात अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। नर्सों को इस पेशे से जुड़ी खुशियों के साथ-साथ कई चुनौतियों का भी सामना उन्हें करना पड़ता है।
इस अवसर पर टीम के मुख्य सभी सदस्य अनिल अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,शंकर अग्रवाल,प्रयाग अग्रवाल,सुशील मितल,मधु अग्रवाल उपस्थित रहे।वही शंकर अग्रवाल ने बताया कि आज से पत्थलगांव कोविड सेंटर पर मरीजों के लिऐ हल्दी दुध कि व्यवस्था की गई है जिससे यहां के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।
0 Comments