... BIG BREAKING पत्रवार्ता : "छत्तीसगढ़" में एल्कोहल युक्त "दवा" के अधिक सेवन से एक ही गाँव के 8 लोगों की मौत 5 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,तेज खांसी होने पर मृतकों ने किया था "होम्योपैथी" दवा का सेवन,बिना पोस्टमार्टम व प्रशासन को सुचना दिए 4 का किया गया अंतिम संस्कार,पुलिस ने कहा अन्य चार का होगा पीएम व कोविड जाँच,संदिग्ध मौत पर पूरे गांव ने साधी चुप्पी,प्रशासन ने कैम्प लगाकर शुरू की जांच

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BIG BREAKING पत्रवार्ता : "छत्तीसगढ़" में एल्कोहल युक्त "दवा" के अधिक सेवन से एक ही गाँव के 8 लोगों की मौत 5 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,तेज खांसी होने पर मृतकों ने किया था "होम्योपैथी" दवा का सेवन,बिना पोस्टमार्टम व प्रशासन को सुचना दिए 4 का किया गया अंतिम संस्कार,पुलिस ने कहा अन्य चार का होगा पीएम व कोविड जाँच,संदिग्ध मौत पर पूरे गांव ने साधी चुप्पी,प्रशासन ने कैम्प लगाकर शुरू की जांच

 


बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता 06 मई 2021

BY योगेश थवाईत 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक ही गाँव के आठ लोगों की मौत हो गई है वहीँ पाँच लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।बताया जा रहा है कि मृतकों ने खांसी के लिए होम्योपैथी दवा का अधिक मात्रा में सेवन किया था जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़े लगी थी और आनन फानन में उन्हें ईलाज के लिए बिलासपुर के अस्पाताल में भर्ती कराया गया था जहाँ चार लोगों ने कल दम तोड़ दिया वहीँ आज अन्य चार  लोगों की मौत हो गई वहीँ पांच लोग अब भी गंभीर हैं।

मामला है बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र का जहाँ सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का कोरमी गांव इन दिनों नौ लोगों की मौत के बाद से दहशत में है।संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर गाँव के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं वहीँ मृतकों के परिवार वालों ने पत्रवार्ता को बताया कि कुछ दिनों से उन्हें तेज खांसी थी जिसके बाद उन्होंने किसी चिकित्सक के द्वारा दी हुई होम्योपैथी दवा ड्रोसेरा का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया था।

बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने पत्रवार्ता से पुष्टि करते बताया कि अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है वहीँ पांच लोग गंभीर हैं।पुलिस को सुचना मिली है कि एल्कोहल युक्त दवा का मृतकों ने सेवन किया था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी थी।चार लोगों को कोविड पेशेंट मानकर गाँव के लोगों ने बिना प्रशासनिक सुचना के उनका अंतिम संस्कार कर दिया था।वहीँ अन्य चार लोगों का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है और मामले की जाँच की जा रही है।

फिलहाल स्वास्थ्य अमले के साथ प्रशासनिक अमला गाँव में पहुँच चूका है और लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है।यह भी पता लगाया जा रहा है कि गाँव में और कितने लोगों ने उक्त दवा का सेवन किया है।

जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में धुरी समाज के 8 सदस्यों ने एक साथ होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा का अधिक मात्रा में सेवन किया था।इस दवा में लगभग 91 प्रतिशत एल्कोहल होता है।यह भी कयास लगाया जा रहा है कि शराब के अभाव में युवकों ने उक्त दवा की अधिक मात्रा पानी में मिलकर पी ली थी। जिसके बाद सभी की तबियत खराब होने लगी और देखते ही देखते 4 युवक 32 वर्षीय कमलेश धुरी, 21 वर्षीय अक्षय धुरी, 21 वर्षीय राजेश धुरी और 25 वर्षीय समारू धुरी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अन्य चार युवकों की भी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गाँव  के पास कोई बंगाली चिकित्सक है जिसने होम्योपैथी दवा ग्रामीणों को दी थी।होम्योपैथी विशेषज्ञ बताते हैं कि लगातार होने वाली खांसी में ड्रोसेरा की डोज दी जाती है।जिसे 3 से 5 बूंद अधिकतम लेना होता है।यहां मृतकों ने नशे के चक्कर मे इस दवा की डोज से अधिक मात्रा पानी मे पिलाकर पी ली जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ने लगी।उल्लेखनीय है कि मृत युवक खांसी से पीड़ित थे और गांव के चिकित्सक से उन्होंने दवा ली थी।फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब