... बड़ी कार्रवाई : "प्रशासनिक अमले पर ईंट,पत्थर,सब्बल से किया हमला फिर बनाया बंधक, 8 लोगों पर FIR दर्ज,SDM व CSP ने छुड़ाया,आरोपी LOCKDOWN में कर रहे थे ये काम....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बड़ी कार्रवाई : "प्रशासनिक अमले पर ईंट,पत्थर,सब्बल से किया हमला फिर बनाया बंधक, 8 लोगों पर FIR दर्ज,SDM व CSP ने छुड़ाया,आरोपी LOCKDOWN में कर रहे थे ये काम....?

अम्बिकापुर,टीम पत्रवार्ता,13 मई 2021

BY हसनेन खान

प्रशासनिक टीम पर हमले के बाद बंधक बनाकर रखने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।लॉकडाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन को अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिली थी जिसपर कार्यवाही के लिए पुलिस व राजस्व अमला मौके पर गया हुआ था।यहाँ प्रशासनिक टीम पर ईंट,पत्थर व सब्बल से हमला कर उन्हें आरोपियों ने बंधक बना लिया था।

नायब तहसीलदार किशोर वर्मा ने पत्रवार्ता को बताया कि अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम बढ़नीझरिया में भूमि अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने की सूचना पर बुधवार को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची थी।यहाँ उन्होंने ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी।

इस पर ग्रामीण भड़क उठे और उग्र होकर टीम पर ईंट,पत्थर,सब्बल से हमला कर दिए। ग्रामीणों ने पटवारी के साथ  मार-पीट की तथा शासकीय वाहन और दस्तावेज को क्षतिग्रस्त कर आधा घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा। 

मामले की सूचना पर एसडीएम एवं सीएसपी मौके पर पहुंचकर टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराकर दस्तावेज वापस  कराया।प्रशासनिक अमले पर मार-पीट करने तथा शासकीय वाहन और दस्तावेज को नुकसान पहुंचाने पर नायब तहसीलदार द्वारा  राजकुमार,सुखसाय, नधिरत, इंद्र कुंवर,मनिरथ,दिलकुंवर,टिबन और सुशीला सभी निवासी बढ़नीझरिया के विरुद्ध गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। 

इन सभी आठ आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 186, 294, 332, 353, 427  एवं 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।वहीं एसडीएम द्वारा दो लोगो पर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट