जशपुर,टीम पत्रवार्ता,12 मई 2021
BY योगेश थवाईत
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज जिले में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है वहीँ 549 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।जिले में कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो 20 हजार 3 सौ 56 कुल संक्रमितों की संख्या है जिसमें से 14469 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीँ कुल मौतों की संख्या 148 है।
वहीँ मनोरा ब्लाक में टेस्ट की संख्या काफी कम दिखी यहाँ आज कुल 76 लोगों की जाँच की गई।वहीँ जशपुर में 218,लोदाम में 117,दुलदुला में 122,बगीचा में 388,कुनकुरी में 214,कांसाबेल में 262,फरसाबहार में 203 वहीँ पत्थलगांव में 438 सैम्पल लिए गए।
पत्थलगांव में संक्रमण का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा।जिले में सबसे ज्यादा 153 मामले आज पत्थलगांव विकासखंड से हैं।वहीँ बगीचा में 87 जशपुर में 48,लोदाम में 15,मनोरा में 22,दुलदुला में 31,कुनकुरी में 60,कांसाबेल में 57,फरसाबहार में 76 पोजीटिव केस सामने आए हैं।
वहीँ 5 मौतों में बगीचा में 2,कुनकुरी 1,दुलदुला में 1 व कांसाबेल में 1 मौत हुई है।
0 Comments