... सरोकार : हाथी प्रभावित परिजनों को किया गया मुआवजा चेक का वितरण,जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने कहा मुआवजे की राशि का सही सदुपयोग करें,दलालों के झांसे में न आएं...इन्हें दिया गया चेक...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सरोकार : हाथी प्रभावित परिजनों को किया गया मुआवजा चेक का वितरण,जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने कहा मुआवजे की राशि का सही सदुपयोग करें,दलालों के झांसे में न आएं...इन्हें दिया गया चेक...?

 

पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,25 मार्च 2021

BY प्रदीप ठाकुर

पत्थलगांव वन विभाग द्वारा फ़ॉरेस्ट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि जिप सदस्य श्रीमती आरती सिंह के हाथों जंगली हाथी प्रभावित परिजनों को मुआवजे की राशि चेक का वितरण किया गया। 

जंगली हाथियों द्वारा  नुकसान पहुंचाए जाने के एवज में ग्रामीणों के बीच लगभग 18 लाख  रुपए चेक  मुआवजा दिया गया।समाजसेवी हरगोविंद अग्रवाल, फारेस्ट एसडीओ आर आर पैंकरा,वनपरिक्षेत्राधिकारी कमला प्रसाद,अंकित शर्मा एवं वन विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति में झिमकी निवासी फूल मईत बाई, खुटा पानी निवासी लक्ष्मी बाई,सरईटोला निवासी राजप्रताप चौहान को पांच लाख पच्छतर हजार रुपये का मुआवजा राशि का चेक प्रभावित लोगों को दिया।

एसडीओ पैंकरा ने उपस्थित ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचाव के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों से दूरी बना कर रखना ठीक होगा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिप सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि का सही व बेहतर उपयोग करने की बात कहते हुवे उन्हें दलालो के चंगुल से बचने की नसीहत दी।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब