... रेस्क्यू : 5 वर्षीय बालक की मौत, गहरे कुएं से गोताखोरों की टीम ने ऐसे निकाला बाहर,देखिये रेस्क्यू का Video.....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


रेस्क्यू : 5 वर्षीय बालक की मौत, गहरे कुएं से गोताखोरों की टीम ने ऐसे निकाला बाहर,देखिये रेस्क्यू का Video.....

पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,16 फरवरी 2021

By प्रदीप ठाकुर

जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने 5 वर्षीय बालक का रेस्क्यू किया है।5 वर्षीय रुस्तम नागवंशी 15 फरवरी से घर से लापता था।रुस्तम अपने दोस्त के साथ खेत की ओर मटर खाने गया हुआ था जहां कुएँ से पानी निकालने के दौरान वह गहरे कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी।

देखिये ऐसे हुआ रेस्क्यू 

मामला है जशपुर के पत्थलगांव थाना इलाके का जहां रुस्तम पिछले 24 घंटों से लापता था। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी थी।पत्थलगांव पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछा तो पता चला कि वह खेत की ओर मटर खाने गया हुआ था जहां कुएं से पानी निकालने के दौरान वह गहरे कुएं में गिर गया था। थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि कुएं की गहराई अधिक व पानी बहुत ज्यादा होने के कारण जशपुर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई।कड़ी मशक्कत के बाद मृत बालक का शव कुएं से बाहर निकाला जा सका।इस घटना से रुस्तम के परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

थाना प्रभारी ने कहा



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट