... सरोकार : SDM की "पहल" से खिले चेहरे,वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे कर्मचारियों को किया गया सम्मानित....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सरोकार : SDM की "पहल" से खिले चेहरे,वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे कर्मचारियों को किया गया सम्मानित....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,26 जनवरी 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के बगीचा की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री ज्योति बी कुजूर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बगीचा व कांसाबेल के कोटवारों को नेमप्लेट बैज व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि एसडीएम सुश्री ज्योति बी कुजूर के द्वारा की गई उक्त पहल से कोटवारों के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली।वर्षों से राजस्व विभाग का यह वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा था।अपनी पदस्थापना के बाद पहली बैठक में ही एसडीएम ने कोटवारों को बैज देने की बात कही थी।

नवपदस्थ महिला एसडीएम ने अधीनस्थ कोटवारों व कर्मचारियों के साथ वक्त बिताया।यहां एसडीएम ने कहा कि कोटवार गांव के प्रमुख सूचना तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।यह ऐसे वर्ग से हैं जो 24 घंटे अथक परिश्रम करते हैं।उन्होंने कोटवारों को सम्मानित कर बड़प्पन का परिचय दिया है।

एसडीएम ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब