... पहल : "जशपुर" के "जीराफुल" की महक के साथ बढ़ी चमक,ग्रेडिंग के बाद चावल की कीमत 90 रु प्रति किलो,स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया कमाल,SDM ने दिए टिप्स और कहा महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल : "जशपुर" के "जीराफुल" की महक के साथ बढ़ी चमक,ग्रेडिंग के बाद चावल की कीमत 90 रु प्रति किलो,स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया कमाल,SDM ने दिए टिप्स और कहा महिलाएं आत्मनिर्भर हो रहीं ...

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,21 जनवरी 2021

By योगेश थवाईत 

जशपुर जिले के जीराफुल की महक अब बढती जा रही है पहले जिस चावल की कीमत महज 40 से 60 रूपए प्रति किलो हुआ करती थी  उसी जीराफुल की चमक स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ा दी है और अब इस जीराफुल चावल की कीमत 90 रूपए प्रति किलो हो गई है।बगीचा SDM ज्योति बबली बैरागी ने स्वसहायता समूह के जीराफुल प्रसंस्करण केंद्र का दौरा किया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स भी दिए

उल्लेखनीय है कि बगीचा जनपद पंचायत के मझगांव में  मदर टेरेसा स्वयं सहायता समूह  के द्वारा  जीराफूल प्रसंस्करण केंद्र का सञ्चालन किया जा रहा है जिसमें  समूह के सदस्यों  द्वारा पारम्परिक विधि  से उपजाए गए , जीराफूल धान का प्रसंस्करण,ग्रेडिंग,पैकेजिंग  का कार्य किया जाता है। जीराफूल सुगन्धित श्रेणी का चावल है , जिसकी बाजार में  काफी मांग हैHDFC बैंक के आजीवका संवर्धन  कार्यक्रम  के अंतर्गत सृजन संस्था ने मदर टेरेसा  समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया है। 

वर्त्तमान में समूह द्वारा जीराफुल चावल की ग्रेडिंग व् पैकेजिंग कर इसकी  चमक बढाने के साथ उच्च गुणवत्ता के साथ इसे उच्च दर पर बेचा जा रहा है जिससे समूह को ख़ासा लाभ हो रहा है। SDM ज्योति बबली बैरागी द्वारा  उक्त कार्य की सरहाना की गई वहीँ इस कार्य को आगे ले जाने के लिए विभागीय मदद का भी आश्वाशन दिया।

प्रसंस्करण केंद्र में  भ्रमण के द्वौरान समूह सदस्य  श्रीमती  तासिया एक्का एवं अगस्तिना मिंज ने समूह के कार्यों की जानकारी दी,इसके बाद SDM  बगीचा द्वारा HDFC (HRDP ) कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा चलित लाइट का उद्धघाटन किया गया। उल्लेखनीय है कि मझगॉव में उक्त योजना के तहत पांच सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। सृजन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर लक्ष्मण जेठानी ने बताया की  इस तरह परियोजना के माध्यम से बगीचा क्षेत्र  के अन्य 15 गावों में सौर चलित स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं ,इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती प्रतिमा लकड़ा उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब