... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SDM ने सशर्त दी "म्यूजिक नाईट" की स्वीकृति,आयोजकों ने कहा जनजातीय संस्कृति को सहेजे हुए होगा पूरा कार्यक्रम,सरना एथनिक रिसोर्ट में आज सांस्कृतिक संध्या के साथ मनेगा नए साल का जश्न ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : SDM ने सशर्त दी "म्यूजिक नाईट" की स्वीकृति,आयोजकों ने कहा जनजातीय संस्कृति को सहेजे हुए होगा पूरा कार्यक्रम,सरना एथनिक रिसोर्ट में आज सांस्कृतिक संध्या के साथ मनेगा नए साल का जश्न ...

 


जशपुर,योगेश थवाईत,31 दिसंबर 2020

टीम पत्रवार्ता 

जशपुर के बलाछापर में सरना एथनिक रिसोर्ट परिसर में नए साल का जश्न मनाने की सारी तैयारी पूरी हो गई है.इस कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा बनाए गए मापदंडों के अनुरूप एसडीएम ने स्वीकृति दे दी है .आपको बता दें कि सोशल मिडिया में भ्रामक प्रचार के बाद 31 दिसंबर की रात आयोजित होने वाले रॉक बैंड शो के आयोजन को लेकर जनजातीय समाज आहत हुआ था और विरोध जताकर लामबंद हो गया था।प्रशासन के संज्ञान में आते ही मामले में एसडीएम ने स्थानीय परंपरा का पालन करते हुए सशर्त कार्यक्रम की अनुमति दे दी है

मामले में आयोजक मंडल के विनोद यादव ने बताया कि उक्त आयोजन पूरी तरह पारंपरिक संस्स्वकृति को सहेजे हुए हैं जिसमें उड़ीसा, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ी के साथ जशपुरिया संस्कृति ,साज और पाराम्परिक गीत संगीत से मंजे कलाकारों का समावेश होगा। पश्चिमी संस्कृति से जुड़ा सा कोई कार्यक्रम नहीं है।जिले में पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा जिससे जिले का नाम रोशन होगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब