... CRIME : 62 मवेशियों के साथ मवेशी तस्करों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे राज्य बूचड़खाना बिक्री करने ले जा रहे थे तस्कर ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : 62 मवेशियों के साथ मवेशी तस्करों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे राज्य बूचड़खाना बिक्री करने ले जा रहे थे तस्कर ...


पत्थलगांव,प्रदीप ठाकुर,25 दिसंबर 2020

जिले में मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हैं ।मवेशियों को बूचड़खाना में बिक्री के लिए ले जाने वाले दो तस्करों को जिले की पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे 62 मवेशियों की जप्ती की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के द्वारा जशपुर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मवेशी तस्करों पर सख्ती से कार्यवाही करने के लिए पूर्व से ही निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम अपने हमराह स्टाॅफ के साथ वाहन से ग्राम-फुलेता,केराकछार की ओर देहात भ्रमण करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम-ईला पहुंचकर दो व्यक्तियों द्वारा 62 बछवा (मवेशी) को हांकते हुए देखा गया, पूछताछ पर दूसरे राज्य बूचड़खाना बिक्री करने ले जाना बताये, दोनों व्यक्तियों को मवेशियों का खरीदी बिक्री रसीद कागजात मांगने पर नहीं होना बताये। 

दोनों आरोपियों से सभी 62 बछवा (मवेशी) को पुलिस कब्जे में लिया गया तथा आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दोनों आरोपी गौरीशंकर एक्का पिता मयाराम एक्का उम्र 58वर्ष जाति उरांव साकिन गनतपुर थाना-धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ तथा जगनन्दन राम पिता शोभन राम उम्र 22 वर्ष जाति नागवंशी साकिन गेरसा थाना-सीतापुर जिला-सरगुजा को हिरासत में लिया गया ।

थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 276/2020 धारा छ0ग0 कृषि पशु परि. अधि. 2004 की धारा 6, 10 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही किया गया। दोनों आरोपियों को दिनांक 23/12/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।प्रकरण के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम,प्र.आर.363 नसरूद्दीन अंसारी,आरक्षक 332 कमलेश्वर वर्मा,आरक्षक 98 सुन्दर भगत का विशेष योगदान रहा है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब