... कुरीति : "अंतरजातीय विवाह" करने पर समाज ने किया "बहिष्कृत" कुर्मी समाज के 17 लोग "गिरफ्तार"....इन धाराओं के तहत हो रही कार्यवाही।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

कुरीति : "अंतरजातीय विवाह" करने पर समाज ने किया "बहिष्कृत" कुर्मी समाज के 17 लोग "गिरफ्तार"....इन धाराओं के तहत हो रही कार्यवाही।



जांजगीर चाम्पा,टीम पत्रवार्ता,24 जून 2020

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में युवक युवती द्वारा अंतरजातीय विवाह किए जाने पर समाज के ठेकेदारों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जिसकी शिकायत करते हुए पीड़ित युवक ने समाज के लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव का है जहां कुर्मी समाज का कुत्सित चेहरा सामने आया है।अंतरजातीय विवाह करने पर कुर्मी समाज के लोगों ने विरोध कर युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिया।युवक की शिकायत पर पुलिस ने कुर्मी समाज के 17 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।जिनपर नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है।



Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत