... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : गलत विवेचना पर " थानेदार SUSPEND" ,ससुराल में जलकर विवाहिता की मौत का मामला,IG सरगुजा की कड़ी कार्रवाई

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : गलत विवेचना पर " थानेदार SUSPEND" ,ससुराल में जलकर विवाहिता की मौत का मामला,IG सरगुजा की कड़ी कार्रवाई




जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 30 अगस्त 2019

लगभग डेढ़ साल पहले जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में आग से जलकर विवाहिता की मौत हो गई थी जिसमें तहसीलदार को दिए गए बयान में विवाहिता ने अपने ही पति पर जलाने का आरोप लगाया था।

आईजी सरगुजा की जाँच में यह बातें सामने आईं कि प्रारंभिक जांच में दुलदुला पुलिस ने विवाहिता के मरणासन्न बयान के बावजूद केवल मर्ग कायम कर प्रकरण में विवाहिता के पति के खिलाफ कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया और गलत विवेचना करते हुए जानबूझकर गंभीर लापरवाही बरती गई।

उक्त मामले में थानेदार द्वारा गंभीर लापरवाही बरते जाने पर जांच उपरांत सरगुजा  IG केसी अग्रवाल ने तत्कालीन दुलदुला के थानेदार हर्ष चौरासे को निलंबित कर दिया है।फिलहाल उप निरीक्षक हर्ष चौरासे जशपुर जिले के तपकरा में पदस्थ थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुलदुला में अप्रैल 2018 में आग से जलकर विवाहिता सुमन गुप्ता की मौत हुई थी जिसपर दुलदुला पुलिस द्वारा केवल मर्ग कायम किया गया था।इस समय दुलदुला थाने में थानेदार के रुप में उपनिरीक्षक हर्ष चौरासे पदस्थ थे।आग से जलकर अंतिम समय में मौत से जूझ रही विवाहिता ने अपने बयान में बताया था कि उसके पति ने ही उसे जलाया है


इसके बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था।वहीँ मृतिका के परिजनों ने मामले की शिकायत सरगुजा आईजी से की थी जिसपर जांच के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया गया है और उक्त मामले में अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं

विवाहिता की जलने से मौत हुई थी,उक्त प्रकरण में लापरवाही बरते जाने पर उपनिरीक्षक हर्ष चौरासे को निलंबित कर दिया गया है,मामले में जल्द आरोपी के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगीएसएल बघेल,पुलिस अधीक्षक,जशपुर 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब