तपकरा,टीम पत्रवार्ता,26 अगस्त 2019
जशपुर से माटीपहाड़ की ओर जाने वाली यात्री बस के पलटने की खबर है,बाला जी बस में यात्री सवार थे और बस माटीपहाड़ की ओर जा रही थी ...तपकरा थाने से महज सौ मीटर की दुरी पर भीषण बारिश के बीच बस पेड़ से टकराई और गड्ढे में जाकर पलट गई ....जिसमे दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं फरसाबहार एसडीएम व पुलिस की टीम मौके पर पंहुच गई है जहाँ घायलों को अस्पताल भेजे जाने की खबर हैऔर राहत बचाव कार्य जारी है ......
0 Comments