... बड़ा हादसा :स्कुल के शिक्षकों से भरी SCORPIO व PICKUP की जबरदस्त भिडंत,40 से अधिक लोग घायल,5 की हालत बेहद गंभीर,विधायक गुलाब कमरों ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बड़ा हादसा :स्कुल के शिक्षकों से भरी SCORPIO व PICKUP की जबरदस्त भिडंत,40 से अधिक लोग घायल,5 की हालत बेहद गंभीर,विधायक गुलाब कमरों ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश






कोरिया(पत्रवार्ता) कोरिया जिले के केल्हारी थाना इलाके में बड़ा हादसा हुआ है।स्कार्पियो व पिकप वाहन की आमने सामने हुई भिडंत में 40 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं गंभीर घायलों को ईलाज के लिए मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की खबर है।वहीँ अन्य घायलों का केल्हारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है 

घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों के द्वारा स्वास्थ्य महकमे को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।


बताया जा रहा है कि स्कार्पियो व पिकअप आमने सामने टकराई। पिकअप में 35 से अधिक लोग  सवार थे। केल्हारी के तुर्रा नदी के पास यह घटना हुई है। कुछ घायलों को केल्हारी अस्पताल में में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है वहीँ गंभीर लोगों को मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।हादसे में 5 लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं । 


घटना बुधवार की सुबह लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है जब  छतई गांव के 3 दर्जन पुरुष महिला मजदूर रोपा लगाने के लिए पिकअप वाहन में सवार होकर  केल्हारी पसौरी की ओर आ रहे थे।विपरीत दिशा से आ रही शिक्षकों से भरी स्कार्पियो वाहन की सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप पलट गया व दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए।घटना स्थल पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल बाहर निकालने की कवायद शुरु की और निजी वाहनों से उन्हें उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया 


बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में जनकपुर क्षेत्र के कुछ प्राचार्य बैठे हुए थे जो बैठक के लिए बैंकुठपुर जा रहे थे स्कार्पियो सवार लोगों को अंदरूनी चोट आई है वहीँ कई लोगों को फैक्चर है।फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है।हादसा उस वक्त हुआ जब भरतपुर विकासखंड के शिक्षक व प्राचार्यगण जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक व संस्थागत ऑडिट कराने के लिए बैकुंठपुर जा रहे थे



केल्हारी,थाना प्रभारी जेआर कुर्रे ने पत्रवार्ता को बताया कि घटना की सुचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पंहुचकर घायलों को उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,लगभग 40 लोग घायल हैं मामले की जाँच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल इस घटना में अब तक किसी के मौत की खबर नहीं आई है

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : धान खरीदी में ऐतिहासिक वृद्धि: किसानों को मिलेगा सीधा लाभ — डबल इंजन सरकार के फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री।