... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " POLICE " आरक्षक पर टूटा दर्द का कहर,पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी,"पंकज बेक" मौत मामले में निलंबित है आरक्षक

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " POLICE " आरक्षक पर टूटा दर्द का कहर,पत्नी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी,"पंकज बेक" मौत मामले में निलंबित है आरक्षक








अंबिकापुर 20 अगस्त 2019(पत्रवार्ता) कहते हैं जब विपत्ति आती है तो एक साथ आती है।ऐसी ही विपत्ति का शिकार हुआ है सरगुजा का आरक्षक दीनदयाल सिंह जो पहले अपनी नौकरी से हाथ धो बैठा और अब उसकी पत्नी ने भी उसका साथ छोड़ दिया।मंगलवार को अपने ही निवास में आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।जिसके बाद पुरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है

मामला है अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बौरी पारा गाढ़ाघाट का जहाँ निलंबित आरक्षक दीनदयाल सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।दरअसल चोरी के आरोपी पंकज बेक की पुलिस कस्टडी में मौत हो हुई थी जिसके बाद सरगुजा आईजी ने आरक्षक दीन दयाल सिंह समेत 5 लोगों निलंबित कर दिया था।बताया जा रहा है कि घर में पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहती थी

कैसे हुई घटना

अंबिकापुर में निलंबित आरक्षक डीडी सिंह की पत्नी ने मंगलवार को बाथरूम के रोशनदान में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस दौरान घर पर मृतिका की सास मौजूद थीबताया जा रहा है कि घटना के दौरान मृतिका के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे।वहीँ पति मंदिर व ससुर बाजार गए हुए थे

जब ससुर दूध लेकर वापस लौटे तो बहू को न देख उन्होंने पत्नी से पूछा।तो उनकी पत्नी ने बताया कि बहू  प्रथम तल पर किराए के खाली मकान में काफी देर से गई है।लगभग 1 घंटे बीत चुके हैं इसके बाद ससुर ऊपर पहुंचे और आवाज लगाई तो बहू ने कोई जवाब नहीं दिया।


उन्होंने आरक्षक बेटे को सूचना दी।जब बेटे दीनदयाल ने दरवाजा तोड़ा तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह(32)फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली जिसे देख वे भौचक रह गए और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गईआरक्षक की पत्नी ने किस कारण से फांसी लगाई,फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने शव पंचनामा पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है 

पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक डीडी सिंह की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है 

ओम चंदेल,एएसपी सरगुजा

============================

अन्य खबरें



"शिक्षा मंत्री " ने दलाल से पूछा.." ट्रांसफर कराने का कितना लगेगा पैसा"

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब