... CRIME UPDATE : एडिशनल SP व डॉग स्क्वायड टीम पंहुची रनपुर,ग्रामीण बैंक में चोरी व लॉकर में आगजनी का मामला

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


CRIME UPDATE : एडिशनल SP व डॉग स्क्वायड टीम पंहुची रनपुर,ग्रामीण बैंक में चोरी व लॉकर में आगजनी का मामला



शिवम बेहरा,रनपुर

जशपुर(पत्रवार्ता) जिले के नारायणपुर थाना इलाके के रनपुर ग्रामीण बैंक में हुई चोरी के मामले में जिले की पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है।

घटना के 8 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है।एडिशनल एसपी दल बल के साथ घटनास्थल व आसपास सुराग की तलाश में जुटी हुईं हैं।


बीती रात रनपुर बैंक में हुई चोरी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं फिल्मी अंदाज में चोरों ने बाईक में आकर घटना को अंजाम दिया है।


बैंक में मौजूद कैश लॉकर तोड़ने का असफल प्रयास उन्होंने किया।अपने साथ चोरों ने लॉकर तोड़ने का हथियार भी रखा हुआ था। लाख कोशिशों के बाद भी जब लॉकर का ताला नहीं टूटा तो उन्होंने लॉकर को आग के हवाले कर दिया और साथ मे लाए औजार बैंक में ही छोड़ कर कम्प्यूटर व अन्य सामग्री ले उड़े।

फिलहाल पुलिस द्वारा जिले में हुई इस चोरी की बड़ी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : धान खरीदी में ऐतिहासिक वृद्धि: किसानों को मिलेगा सीधा लाभ — डबल इंजन सरकार के फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री।