... BREAKING:मण्डी शुल्क से राहत, मुख्यमंत्री का व्यापारियों के हित मे बडा कदम..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING:मण्डी शुल्क से राहत, मुख्यमंत्री का व्यापारियों के हित मे बडा कदम..





बिलासपुर, 28अगस्त 2019 (पत्रवार्ता) जिला कांग्रेस कमेटी (व्यापार प्रकोष्ठ) बिलासपुर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व पदाधिकारियो द्वारा सीएम भूपेश बघेल व मंत्री रविन्द्र चौबे को पत्र लिखकर मंडी शुल्क मे राहत हेतू छ.ग. शासन के प्रति व्यापारी समुदाय की तरफ से आभार व्यक्त किया गया है।

पूर्व में दशको से प्रतिवर्ष राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर राज्य व राज्य से बाहर से आने वाले कृषि उत्पादन पर निर्धारित दर से मण्डी शुल्क लिया जाता रहा है। लेकिन छत्तीसगढ शासन द्वारा 27 अगस्त को पत्र क्रमांक 4666 से संयुक्त सचिव छ.ग शासन कृषि विकास व किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिक विभाग श्री पैकरा द्वारा अधिसूचना जारी कर 1 अप्रेल 2019 से 31 मार्च 2019 तक प्रदेश के व्यापारियो द्वारा अन्य राज्यो से लाये गये दलहन तिलहन एवं गेहूं पर मण्डी शुल्क से पूर्णतः छूट प्रदान किये जाने का पत्र जारी कर दिया गया है। 

इसे जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ  बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ के व्यापार जगत के लिये सकरात्मक निर्णय बताते हुये हर्ष व्यक्त किया गया है! 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं  कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति छत्तीसगढ के अनाज व्यापारी के लिये सकरात्मक निर्णय हेतू आभार स्वीकार करने का आग्रह करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी (व्यापार प्रकोष्ठ) बिलासपुर  द्वारा सीएम से  छग मे व्यापार को  व्यवस्थित व सुचारू गतिशीलता हेतू स्थानीय व राज्य के बाहर से आने वाले प्रसंस्करण हेतू दलहन तिलहन व गेहूं के अतिरिक्त शेष समस्त कृषि उत्पादन (अनाज ) को भी मण्डी शुल्क से मुक्त करने अथवा पूर्ववत छूट प्रदान करते हुये मण्डी शुल्क यथावत रखने का निर्देश देने की अपेक्षा जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित विजय वर्मा ,अनिल पाण्डेय, संजय राजपूत,रविश शर्मा, राजेश गुप्ता,टेकचंद कारडा,मुकीम अंसारी,अमित गुप्ता,एनल धृतलहरे,मोती थावरानी ,विक्की आहूजा,अनिल वाधवानी,परमेश्वर गुप्ता,सारंग हुमने सहित समस्त जिला व ब्लाक पदाधिकारियो ने की है। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब