... बिलासपुर यातायात पुलिस की पहल, स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे यातायात नियमों का पाठ..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

बिलासपुर यातायात पुलिस की पहल, स्कूली बच्चों को पढ़ा रहे यातायात नियमों का पाठ..






बिलासपुर 07 अगस्त2019(पत्रवार्ता) जनमानस में यातायात जागरुकता लाने बिलासपुर यातायात पुलिस एक्शन में है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। 

बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) आई.आर. खान के निर्देश पर 'जिला रोड सेफ्टी सेल' की टीम रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँची। जहां स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता अभियान के तहत सुरक्षित यातायात की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने स्कूली बच्चो को शपथ भी दिलाया गया। इस दौरान 840 छात्र-छात्राएं व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बिलासपुर यातायात पुलिस लगातार यातायात जागरुकता को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों में सीधे आम जनता से रूबरू होकर उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब