... Big Action: स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही,बिलासपुर- रायपुर के 13 अस्पताल योजना से बाहर, राज्य शासन ने जारी किया आदेश..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Big Action: स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही,बिलासपुर- रायपुर के 13 अस्पताल योजना से बाहर, राज्य शासन ने जारी किया आदेश..




रायपुर(पत्रवार्ता) सरकार ने गरीबों के मुफ्त इलाज योजनाओं में मनमानी करने वाले राज्य के 13 अस्पतालों को योजनाओं से बाहर कर दिया है। इनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ के नामचीन अस्पताल शामिल हैं। इनके खिलाफ सरकार को लंबे समय से योजनाओं में अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही थीं।


छत्तीसगढ़ में मुफ्त उपचार के लिए अलग-अलग सात योजनाएँ लागू है। राज्य के कुछ अस्पताल योजनओं को गलत तरीके से लागू कर रहे थे। कुछ अस्पतालों के खिलाफ ये भी शिकायतें थी कि वे मरीजों से भी पैसे ले रहे हैं और बीमा कंपनी से भी।

बताया जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए अफसरों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। हेल्थ विभाग ने मंत्री के निर्देश पर एक्शन लेते हुए 13 अस्पतालों को सरकारी सूची से हटा दिया है। अभी तक प्रदेश के 45 अस्तपाल योजनाओं के लिए अनुबंधित थे। अब 13 को कम करके 32 की सूची जारी कर दी गई है।

राज्य शासन के आदेश के मुताबिक रायपुर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रायपुर, हेरीटेज अस्पताल रायपुर, किम्स अस्पताल बिलासपुर, कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी अस्पताल रायपुर, संजीवनी कैंसर अस्पताल रायपुर, अपोलो अस्पताल बिलासपुर, अपोलो बी.एस.आर. भिलाई, राजधानी अस्पताल रायपुर, श्री कृष्णा हॉस्पीटल रायपुर, मुंद्रा हॉस्पीटल बिलासपुर, उपाध्याय अस्पताल रायपुर, विद्या अस्पताल एण्ड किडनी सेंटर रायपुर, मातालक्ष्मी नर्सिंग होम एंड इन्वेस्टीगेशन सेंटर रायपुर, केयर एवं क्योर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पीटल रायपुर को बाहर किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब