... VIDEO CG: उफनते नाले में बही कार, ऐसे बचे कार सवार.. देखें वीडियो..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


VIDEO CG: उफनते नाले में बही कार, ऐसे बचे कार सवार.. देखें वीडियो..


अम्बिकापुर(पत्रवार्ता.कॉम) सरगुजा अम्बिकापुर में एक कार उफनते नाले में बह गया। कार सवारों ने समय रहते कार से बाहर निकलर अपनी जान बचाई। 


जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के कन्या परिसर मार्ग में हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार पिता अपने बच्चे को स्कूल से घर लेकर जा रहा था। शिव मंदिर के पास नाले में बारिश का पानी उफ़ान पर था। चालक ने पहले तो हिम्मत दिखाकर कार पुल के ऊपर से पार करने का कोशिश किया, लेकिन बहाव इतना तेज था कि कार बीच में जाकर तेज़ बहाव में फंस गया।

वहाँ मौजूद लोग सारा माजरा देख रहे थे। लोगों ने पानी के बहाव को देखते हुए तत्काल पिता और उसके पुत्र को कार से बाहर निकाला, लेकिन पानी तेज होने के कारण कार न तो आगे की ओर बढ़ सका न पीछे किया जा सका। देखते - देखते कार तेज़ में बह गया। 

देखें वीडियो... 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट