... Breaking:EPFO में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2189 पदों के लिए निकली वैकेंसी,ग्रेजुएट्स ऐसे करें Apply...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Breaking:EPFO में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2189 पदों के लिए निकली वैकेंसी,ग्रेजुएट्स ऐसे करें Apply...



दिल्ली (पत्रवार्ता.कॉम) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,भारत (EPFO) ने सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

ये भर्तियां 2,189 पदों के लिए है। उम्मीदवारों के पास अभी भी मौका है। 27 जून से शुरू हुई इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2019 तक चलेगी।

 इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।


EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट रिक्रूटमेंट EPFO ​​एग्जाम के आधार पर की जाएगी जो 31 अगस्त और 1 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। चयन प्रीलिमिनरी ऑनलाइन एग्जाम, मेन ऑनलाइन एग्जाम और एक स्किल टेस्ट पर आधारित होगा। EPFO SSA जॉब्स के लिए प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीख 31 अगस्त, 2019 और 1 सितंबर, 2019 है। वह प्रीलिमिनरी एग्जाम के परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा और एडमिट कार्ड का डिटेल्स जारी होगा। भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती है और कैडर का भुगतान होगा मेट्रिक्स लेवल 4 के तहत होगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, सैलरी पे (सिविलियन कर्मचारी) (जीआर सी) के लेवल-4 के तहत होगा, जिसमें एंट्री पे 24,500 / - रुपए है। वेतन के अलावा समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार भत्ते भी होंगे।

पदों की संख्या- 2189

पद का नाम- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन। साथ ही डाटा एंट्री वर्क के लिए 5000 की डिप्रेशन्स प्रति घंटा की टाइपिंग स्पीड।

आयु सीमा- 18-27 साल

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।


- Miscellaneous Tab पर जाएं और "Recruitment" पर क्लिक करें।

- "Recruitment to the Post of Social Security Assistant in EPFO" सेक्शन दिखेगा।

- नोटिफिकेशन में सारी जानकारी पढ़ने के बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करें।

- टैब "Click here for Registration" चुनें और नाम, कॉन्टेक्ट डिटेल्स और ईमेल-आईडी एंटर करें।

- सिस्टम द्वारा एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा।

- इसका उपयोग करके, लॉगिन करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें।

- वेरीफाइ करने और यह सुनिश्चित करने के बाद कि फोटो, सिग्नेचर अपलोड किए गए हैं और भरे गए अन्य डिटेल्स सही हैं, Final Submit" पर क्लिक करें।

- Payment टैब पर क्लिक करें और भुगतान करें।

- फिर Submit बटन पर क्लिक करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें।

======================

      पाएं हर खबर अपने मोबाईल पर


                यहाँ क्लिक करें


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब