... पर्यावरण संरक्षण : जशपुर को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी- विनय भगत,पौधों के रोपण के साथ लें उसकी सुरक्षा का संकल्प।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पर्यावरण संरक्षण : जशपुर को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी- विनय भगत,पौधों के रोपण के साथ लें उसकी सुरक्षा का संकल्प।






==================================



By Yogesh Thawait

जशपुर (पत्रवार्ता) जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वनमित्रों द्वारा किये जा रहे सफल प्रयास के बाद जशपुर विधायक विनय भगत ने इसकी सराहना करते हुए जिलेवासियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत कार्य करने की बात कही।

बगीचा प्रवास के दौरान जशपुर विधायक विनय भगत ने शासकीय बालक व कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बग़ीचा में वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ उसकी सुरक्षा अत्यंत जरुरी है।जिसपर ध्यान दिया जाना चाहिए।विधायक ने कहा कि जशपुर को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।जिसके लिए सतत वृक्षारोपण व वनों का संरक्षण आवश्यक है।

इस अवसर पर जशपुर ब्लाक अध्यक्ष योगेश सिंह,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,प्रकाश जैन,नासिर अली,परमेश्वर यादव,फुल्केरिया भगत, समेत अन्य कार्यकर्ता व शिक्षक छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट